झारखंड: फर्स्ट फेज में मोदी-शाह की रैलियों के साथ बीजेपी ने झोंकी ताकत, नहीं आए कांग्रेस के दिग्गज नेता

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण चुनावी प्रचार गुरुवार को थम गया कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व चुनावी मैदान से नदारद रहा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लेकर पार्टी के दूसरे राष्ट्रीय चेहरे चुनाव प्रचार में नजर नहीं आए
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2019 5:34 AM IST / Updated: Nov 29 2019, 04:56 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण चुनावी प्रचार गुरुवार को थम गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और नितिन गडकरी जैसे दिग्गज नेताओं ने उतरकर बीजेपी के कैंपेन को रफ्तार दिया। जबकि विपक्ष की ओर जेएमएम के हेमंत सोरेन ने ही कमान संभाल रखी है, लेकिन कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व चुनावी मैदान से नदारद रहा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लेकर पार्टी के दूसरे राष्ट्रीय चेहरे चुनाव प्रचार में नजर नहीं आए।

बता दें कि झारखंड में कांग्रेस ने बीजेपी को मात देने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा और आरजेडी के साथ मिलकर महागठबंधन बनाया है। पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होगी, ऐसे में चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे थम गया है कांग्रेस पहले चरण की 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.बाकी सीटों पर उसके सहयोगी आरजेडी और जेएमएम चुनावी मैदान में है।

Latest Videos

कांग्रेस के स्टार प्रचारक नदारद

ऐसे में यह चरण कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके बावजूद भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी सहित तमाम दिग्गज चुनाव प्रचार की अभी तक झारखंड में शुरुआत भी नहीं कर सके हैं। जबकि कांग्रेस ने झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों के नाम का ऐलान कर रखा है इसके बाद भी कांग्रेस के दिग्गज चुनाव प्रचार के मैदान से नदारद हैं कांग्रेस ने झारखंड के सियासी रण को पूरी तरह से पार्टी के स्टेट यूनिट पर छोड़ा है कांग्रेस की ओर से प्रदेश के पार्टी प्रभारी आरपीएन सिंह ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली है। इसके अलावा कांग्रेस ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की टीम भी यहां लगा रखी है भूपेश बघेल सरकार के मंत्री झारखंड में कैंप किए हुए हैं।

कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने asianet से कहा कि झारखंड में हमारी पार्टी के कैंपेन की स्टाइल काफी अलग है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह बघेल सहित तमाम नेता प्रचार कर रहे हैं, हम चुनावी रैलियों से ज्यादा क्षेत्र में कैंप करके पार्टी प्रत्याशियों को जिताने पर विश्वास कर रहे हैं।

बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी

वहीं, झारखंड में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पहले चरण की इलाकों में चुनावी रैलियां करके सभी 13 सीटों पर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की है। पीएम मोदी ने राममंदिर से लेकर ओबीसी का दांव खेला। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पहले चरण में 21 और 28 नवंबर को दो दौरा किया और चार रैलियों को संबोधित किया,आदिवासी बेल्ट में दो-दो विधानसभा सीटों पर रैलियां करके बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कवायद की है।

नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 27 नवंबर को तीन बड़ी जनसभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशियो के लिए धुआंधार प्रचार किया। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी सहित बीजेपी ब्रिगेड झारखंड के सियासी जंग को फतह करने में जुटी हुई है मुख्यमंत्री रघुवर दास लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म