
रांची: झारखंड के मुख्मंत्री रघुबर दास ने जोर देकर कहा कि वह "रघुबर बे-दाग" हैं न कि "रघुबर दाग" जैसा कि उनके राजनीतिक विरोधी सरयू राय दावा कर रहे हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में रघुबर दास ने कहा है कि पिछले पांच वर्षों के शासन काल में उनके ऊपर कोई भी भ्रष्टाचार का सीधा ना एक आरोप लगा। ना ही उनसे संबंधित घोटाला सामने आया बल्कि पहले के राज में जो माफ़िया दलाल मुख्यमंत्री आवास से सचिवालय तक घूमते रहते थे. उन्होंने कहा कि जिनकी सता के शीर्ष तक पहुंच होती थी ऐसे लोगों का प्रभाव खत्म हुआ, जिससे वैसे लोग अब साज़िश कर रहे हैं।
राय के चुनौती पर उन्होंने फिर दोहराया कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने की सबको छूट है। इसलिए वो इस पर ज़्यादा नहीं बोलेंगे लेकिन चुनाव में टिकट काटा जाता है जब उनसे पूछा गया कि क्या राय का टिकट काटने में उनका हाथ है तो दास ने कहा कि भाजपा में सबकी एक प्रक्रिया होती हैं और जो भी होता हैं उसपर कई स्तर पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाता है इस चुनाव में भी बारह विधायकों का टिकट कटा लेकिन राय की बग़ावत को मीडिया ज़्यादा तूल दे रहा हैं।
सरयू राय मुख्यमंत्री के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव
इससे पूर्व सरयू राय ने रघुबर दास के लिए कहा था कि ये रघुबर दाग हैं, जिसे नरेंद्र मोदी डिटर्जेंट और अमित साह लॉन्ड्री भी नहीं धो सकती. उन्होंने पिछले पांच सालों में इस सरकार के दौरान हुए घोटालों का विस्तृत ब्योरा जनता के सामने उपलब्ध करने का वादा किया है बता दें कि रघुबर दास के मंत्रिमंडल में मंत्री और राज्य में भाजपा के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक, सरयू राय, पार्टी से टिकट न मिलने के बाद अपने पुरानी सीट जमशेदपुर पश्चिम के बदले निर्दलीय जमशेदपुर पूर्वी सीट से मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।