सरयू राय को मुख्यमंत्री का जवाब, कहा कि वह "रघुबर बे-दाग" हैं न कि "रघुबर दाग"

मुख्मंत्री रघुबर दास ने कहा है कि पिछले पांच वर्षों के शासन काल में उनके ऊपर कोई भी भ्रष्टाचार आरोप नही लगा

रांची: झारखंड के मुख्मंत्री रघुबर दास ने जोर देकर कहा कि वह "रघुबर बे-दाग" हैं न कि "रघुबर दाग" जैसा कि उनके राजनीतिक विरोधी सरयू राय दावा कर रहे हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में रघुबर दास ने कहा है कि पिछले पांच वर्षों के शासन काल में उनके ऊपर कोई भी भ्रष्टाचार का सीधा ना एक आरोप लगा। ना ही उनसे संबंधित घोटाला सामने आया  बल्कि पहले के राज में जो माफ़िया दलाल मुख्यमंत्री आवास  से सचिवालय तक घूमते रहते थे. उन्होंने कहा कि जिनकी सता के शीर्ष तक पहुंच होती थी ऐसे लोगों का प्रभाव खत्म हुआ, जिससे वैसे लोग अब साज़िश कर रहे हैं। 


राय के चुनौती पर उन्होंने फिर दोहराया कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने की सबको छूट है। इसलिए वो इस पर ज़्यादा नहीं बोलेंगे लेकिन चुनाव में टिकट काटा जाता है जब उनसे पूछा गया कि क्या राय का टिकट काटने में उनका हाथ है तो दास ने कहा कि भाजपा में सबकी एक प्रक्रिया होती हैं और जो भी होता हैं उसपर कई स्तर पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाता है इस चुनाव में भी बारह विधायकों का टिकट कटा लेकिन राय की बग़ावत को मीडिया ज़्यादा तूल दे रहा हैं।

Latest Videos

सरयू राय मुख्यमंत्री के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव

इससे पूर्व सरयू राय ने रघुबर दास के लिए कहा था कि ये रघुबर दाग हैं, जिसे नरेंद्र मोदी डिटर्जेंट और अमित साह लॉन्ड्री भी नहीं धो सकती. उन्होंने पिछले पांच सालों में इस सरकार के दौरान हुए घोटालों का विस्तृत ब्योरा जनता के सामने उपलब्ध करने का वादा किया है बता दें कि रघुबर दास के मंत्रिमंडल में मंत्री और राज्य में भाजपा के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक, सरयू राय, पार्टी से टिकट न मिलने के बाद अपने पुरानी सीट जमशेदपुर पश्चिम के बदले निर्दलीय जमशेदपुर पूर्वी सीट से मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द