झारखंड में 3 हार्डकोर नक्सली अरेस्ट, नगदी के साथ बरामद हुए कई जरूरी डॉक्यूमेंट

पुलिस के अनुसार जिले के एसपी को सूचना मिली थी कि नक्सली गुमला के रास्ते कुछ नक्सली सारंडा में प्रवेश करने वाले हैं। जिसके बाद सीआरपीएफ के साथ जिला पुलिस की एक टीम बनाई गई। टीम ने आनंदपुर बेडाकेन्दुदा स्कूल के पास जांच अभियान चलाया गया।

Pawan Tiwari | Published : Jul 4, 2022 4:02 AM IST

चाईबासा. पश्‍च‍िमी स‍िंहभूम पुल‍िस (चाईबासा) और सीआरपीएफ ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। भाकपा माओवादी के तीन सदस्‍यों को  आनंदपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। नक्सलियों के पास से नक्सली पोस्टर और साहित्य भी बरामद हुए है। इसके अलावा एक बाइक, दो मोबाइल, दो पैन कार्ड, दो डेबिट कार्ड, 2 इंडिया पेमेंट बैंक कार्ड और 1390 रुपये नगद बरामद हुआ है। तीनों नक्सली खड़िया निवासी समरु खडिया (25), कंदराटोली निवासी साखु प्रधान (48) और बटकुरी निवासी सुखराम मुंडा (30) को जेल भेज दिया गया। तीनों नक्सली गुमला जिला के रहने वाले हैं। तीनों हार्डकोर नक्सली मिसिर बेसरा और सौरभ दा के दस्ते के बताए जा रहे हैं। 

सारंडा क्षेत्र में जा रहे रहे नक्सली
पुलिस के अनुसार जिले के एसपी को सूचना मिली थी कि नक्सली गुमला के रास्ते कुछ नक्सली सारंडा में प्रवेश करने वाले हैं। जिसके बाद सीआरपीएफ के साथ जिला पुलिस की एक टीम बनाई गई। टीम ने आनंदपुर बेडाकेन्दुदा स्कूल के पास जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आते दिखे। उनकी बाइक रोक जांच की गई तो उनके पास से नक्सली पोस्टर मिला। जिसके बाद थाना ले जाकर तीनों से पूछताछ की गई। नक्सलियों द्वारा बताया गया कि वे लोग भाकपा माओवादी संगठन का सदस्य है। संगठन के मिसिर बेसरा, सौरभ दा के लिए काम करने करने की बात उनके द्वारा बताई गई। जिसके बाद तीनों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया गया।

Latest Videos

सारंडा में नक्सली हैं सक्रिय
पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा के अलावा पोड़ाहाट में कई नक्सली सक्रिय हैं। इनमें इनामी व बिना इनामी नक्सली शामिल है। नक्सली असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ तिसिर, प्रतिराम मांझी उर्फ रमेश उर्फ अनल उर्फ तूफान और मिसिर बेसरा उर्फ सागर उर्फ निर्मल जी उर्फ सागर शामिल हैं। वहीं 25 लाख के इनामी वाले तीन नक्सली चमन उर्फ लम्बू उर्फ बीर सिंह उर्फ करमचन्द हांसदा, लाल चंद्र हेम्ब्रम उर्फ अनमोल उर्फ समरजी उर्फ सुशांत, अजय उर्फ अजय महतो उर्फ टाइगर उर्फ बासुदेव भी इलाके में सक्रिय हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है।

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर का गजब नजारा: ढोल-नगाड़ों के साथ हत्यारों के घर पहुंची पुलिस, जगह-जगह लगाए गए ऐसे पोस्टर 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts