रातभर घर में बेड के नीचे था इतना लंबा अजगर, सुबह देखा तो...

 एक अजगर पूरी रात एक घर में बेड के नीचे बैठा रहा और घरवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह घरवालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। रेस्क्यू टीम ने उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 21, 2019 3:16 PM IST

रांची. बारिश के दिनों में अधिकतर हमको यही खबरें अक्सर सुनने में मिलती-रहती हैं कि यहां सांप निकल आया या वहां अजगर लोगों के घर में घुस गया। ऐसा ही कुछ मामला रांच में देखने को मिला है। जहां एक अजगर पूरी रात एक घर में बेड के नीचे बैठा रहा और घरवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

घरवाले सोते रहे और बेड के नीचे था अजगर
दरअसल यह मामला झारखंड के नामकुम थाना क्षेत्र का है। जहां एक घर में 7 फीट का अजगर घुस गया था। जानकारी के मुताबिक वह शुक्रवार की रात से घुसा था लेकिन घरवालों को इसकी जानकी शनिवार सुबह लगी। जब एक महिला सुबह अपने घर का झाडू-पोछा कर रही थी, उसी दौरान उसको बेड के नीचे 7 फीट का अजगर दिखाई दिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Latest Videos

चट्‌टानों पर चलता है यह अजगर
घरवालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। रेस्क्यू टीम ने उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम अधिकारी रमेश ने मीडिया को बताया कि यह अजगर इंडियन रॉक पायथन है। यह अधिकतर चट्‌टानों पर चलता है। उन्होंने बताया की उनकी टीम ने अभी तक इसकी करीब 1500 सांपों की जिंदगी बचाई है। जिनको पतरातू जंगल में छोड़ दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम