झारखंड के आदित्यपुर में अनाथ बच्ची के चेहरे पर सोनू सूद ने दी मुस्कान, IAS बनना चाहती है नीलांजना

Published : Jul 06, 2022, 05:17 PM ISTUpdated : Jul 06, 2022, 05:25 PM IST
झारखंड के आदित्यपुर में अनाथ बच्ची के चेहरे पर सोनू सूद ने दी मुस्कान, IAS बनना चाहती है नीलांजना

सार

आदित्यपुर में मुश्किलो से स्कूल जाने वाली अनाथ बच्ची निलंजना पॉल को बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद ने साईकिल दिलाकर बड़ी खुशी दी है। वह पढ़कर आईएएस बनना चाहती है।

जमशेदपुर ( jamshedpur).आदित्यपुर के एक अनाथ बच्ची निलंजना पॉल को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने साईकल दिलाई है। बच्ची के पास स्कूल जाने के लिए साईकल नहीं थी। बच्ची रोजाना पैदल ही स्कूल जाती थी। उसने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से साइकिल दिलाने की गुहार लगाई। जिसके बाद सोनू सूद ने उसे साईकल दिलाई। बच्ची अब रोजाना साईकल से खुशी-खुशी स्कूल जाती है। सोनू सूद से साइकिल पाकर उसका चेहरा काफी खिला हुआ है। बच्ची ने सोनू सूद को थैंक्यू भी बोला। 

पिता ने घर छोड़ा मां ने कर ली दूसरी शादी
बच्ची की उम्र 10 साल है और वह आदित्यपुर में अपने मामा के घर में रहती है। करीब 6 साल पूर्व उसके पिता उसे छोड़कर चले गए थे। जबकि उसकी मां ने 2 साल पूर्व दूसरी शादी कर ली। मां भी उसे छोड़ कर चली गई। इसके बाद से बच्ची अनाथ हो गई। अब वह अपने मामा के घर में रहकर पढ़ाई कर रही है। वह आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। नीलंजना पॉल आदित्यपुर के श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के कक्षा चार में पढ़ती है। 

मां की तरह बच्ची को पाल रहे मामा
पिता के छोड़ने और मां के दूसरी शादी कर लेने के बाद उसके मामा राजपाल बच्ची की देखभाल एक मां की तरह कर रहे हैं। मां बनकर मामा बच्ची को रोजाना स्कूल जाने के लिए तैयार करते हैं। पढ़ाई में भी उसकी मदद करते हैं। बच्ची भी अपने मामा से बेहद प्यार करती है। बच्ची के मामा ने बताया कि फीस नहीं देने के कारण कक्षा तीन के बाद बच्ची का नाम स्कूल से काट दिया था। उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह बच्ची का दोबारा एडमिशन करा पाते। नाम कटने के बाद बच्ची काफी उदास हो गई थी। जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। फिर जिला जिला प्रशासन की मदद से बच्ची का स्कूल में दोबारा नामांकन हुआ। स्कूल जाने के लिए बच्ची को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जर्जर सड़क से वह पैदल रोजाना स्कूल जाती थी। फिर बच्ची ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई और सोनू सूद ने भी उसे निराश नहीं किया।

विकास नाम के व्यक्ति ने ट्विटर कर मांगी थी मदद
आदित्यपुर के विकास कुमार गुप्ता ने निलंजना को साईकल दिलाने के लिए सोनू सूद से मदद मांगी थी। जिसके बाद सोनू सूद ने निलंजना को साईकल उपलब्ध कराई। साईकिल देने के बाद एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए कहां कि किसी दिन निलंजना के साथ उसके साइकल पर स्कूल चलेंगे।

 


 

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया
झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम