झारखंड के धनबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने इस तरह की लापरवाही की है। पीजी की परीक्षा के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को परीक्षार्थी बनया है। इतना ही नहीं बाकाएदा एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है।
धनबाद (झारखंड). बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर से कॉलेज की पढ़ाई शुरू करने जा रही हैं। वो पीजी सेमेस्टर की परीक्षा देने जा रही हैं। इसमें हैरान की कोई बात नहीं है, क्योंकि झारखंड के एक यूनिवर्सिटी ने उनके नाम का एक एमडिट कार्ड जारी कर दिया है। उनके नाम से जारी हुए इस प्रवेश पत्र में बकाएदा एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की फोटो और हस्ताक्षर मौजूद हैं। इस घटना के बाद झारखंड के शिक्षा विभाग और वहां की एजुकेशन व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
ऐश्वर्या राय के इस एडमिट कार्ड की चर्चा हर तरफ
दरअसल, ये गड़बड़ करने वाली संस्था धनाबाद जिले की बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी है। यहीं से ऐश्वर्या राय का पीजी सेमेस्टर परीक्षा 2 का एडमिट कार्ड जारी हुआ है। मामला मीडिया में आने के बाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस. के वर्णवाल ने बताया- कुछ तकनीकी कारणों से एडमिट कार्ड में गड़बड़ी हुई होगी। हमने इसकी जांच की है। जिस स्टूडेंट के एडमिट कार्ड में ये गलतियां पाई गईं थी, उनको सही कर दिया गया है।
अपनी जगह पर ऐश्वर्या राय का नाम देखकर दंग रह गई छात्रा
बता दें कि यह चौंकाने वाला मामला उस वक्त सामने आया जब बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी की छात्रा अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने साइबर कैफे पहुंची। काजल पीजी अर्थशास्त्र की छात्रा है और उसका एग्जाम चल रहा है। जैसे ही काजल ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया तो वह दंग रह गई। जारी किए गए एडमिट कार्ड में सारी डिटेल छात्रा काजल की थी। लेकिन नाम-फोटो और साइन बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के थे। उस दौरान छात्रा को समझ नहीं आ रहा था कि वह अब क्या करे। उसने अपने द्वारा भरे पीजी सेमेस्टर 2 का आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन देखा, कहीं उसमें कोई गलती तो नहीं हो गई थी। लेकिन काजल द्वारा भरे गए ऑनलाइन फॉर्म में सारी डिटेल सही थी।
जानिए फिर क्या हुआ
काजल को डर सताने लगा कि अब वह कैसे एग्जाम दे पाएगी। क्योंकि 11 अक्टूबर से उसकी परीक्षा थी। ऐसे में समय नहीं बचा था कि वह उसमें कोई सुधार कर सके। हालांकि उसने आनन-फानन में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन वाले एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट निकलवाया और उसे लेकर यूनिवर्सिटी पहुंची। जहां उसने परीक्षा विभाग को यह कार्ड दिखाया। जिसके तुरंत बाद उसमें सुधार किया गया और काजल को नया एडमिट कार्ड इश्यू किया गया।