रघुबर दास ने कहा- जिहादियों ने 10 हजार एकड़ जमीन पर किया कब्जा, मासूम बेटियों को कर रहे हैं टारगेट

Published : Aug 29, 2022, 02:01 PM IST
रघुबर दास ने कहा-  जिहादियों ने 10 हजार एकड़ जमीन पर किया कब्जा, मासूम बेटियों को कर रहे हैं टारगेट

सार

झारखंड के दुमका में अंकिता कुमारी (17) की जलाकर हत्या मामले में तनाव कि स्थिति है। जगह-जगह पर इसका विरोध किया जा रहा है। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। आरोपी को फांसी देने की मांग की जा रही है। 

रांची. झारखंड में दुमका में अंकिता की मौत के बाद प्रदेश में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुमका की घटना से सारा मानवता, समाज और झारखंड शर्मसार हुआ है। राज्य में आदिवासी बच्चियों, महिलाओं के साथ 1000 से ज़्यादा मामले हुए हैं। यह साधारण घटना नहीं है क्योंकि एक संप्रदाय विशेष के लोग लव जिहाद के माध्यम से डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं।

जमीन पर कर रहे हैं कब्जा
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ डेमोग्राफिक ही नहीं बदलना चाहते बल्कि ज़मीन का भी जिहाद कर रहे हैं। बंग्लादेशी जिहादियों ने अब तक 10,000 एकड़ ज़मीन हड़प ली है। मैं सरकार से मांग करता हूं की SIT गठन कर इसपर फास्ट्रैक मामला चलाया जाए। 

राज्य में बढ़ी जिहादी ताकतें
रघुबर दास ने कहा- हेमंत सरकार के सत्ता में आने के बाद से झारखंड में जिहादी ताकतें लगातार बढ़ रही हैं। इनके गिरोह राज्य में सक्रिय हो गए हैं। राज्य में लव जिहाद के मामले भी बढ़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्लानिंग के तहत हमारी मासूम बेटियों को टारगेट किया जा रहा है। पूर्व सीएम ने कहा-खुफिया विभाग की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि सामने आयी है कि पीएफआइ संगठन राज्य में फिर से एक्टिव है। जबकि हमारी सरकार ने 2018 में इस संगठन पर बैन लगा दिया था। 

अंकिता का हुआ अंतिम संस्कार
बता दें कि दुमका में कथित तौर पर एक तरफा प्रेम के प्रस्ताव को ठुकराने के लिए एक लड़के द्वारा आग लगाने के बाद दम तोड़ देने वाली 12वीं कक्षा की युवती को आज अंतिम संस्कार किया गया। इस मामले में आरोपी शाहरुख को 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है फिलहाल मामले की जांच चल रही है। बता दें कि 12 क्लास की एक छात्रा ने शाहरुख से दोस्ती करने से इंकार कर दिया था इसके बाद शाहरुख ने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया था। पीड़िता की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें-  नहीं रही दुमका की बेटी अंकिता: प्यार में मना किया तो शाहरुख ने जला दिया था जिंदा...5 दिन से तड़प रही थी

 

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ranchi Weather Today: रांची में मकर संक्रांति पर कड़ाके की ठंड, IMD का येलो अलर्ट, स्कूल बंद
देश को झकझोर देने वाली खबर: बेटे के शव को सब्जी के थैले में लेकर घर पहुंचा बेबस पिता