रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ कोरोना पॉजिटिव, देश में 24 घंटे में कोरोना के 16,764 नए केस मिले

भाजपा सांसद संजय सेठ (BJP MP Sanjay Seth) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आए हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें होम आइसोलेट किया है। संजय का स्वास्थ्य ठीक है। उन्होंने जांच कराई तो कोरोना पॉजिटिव आए। उनका जीनेम सीक्वेंस भी कराया जाएगा। बता दें कि हाल ही में एनसीपी सांसद सुप्रि‍या सुले (NCP MP Supriya Sule) और उनके पति सदानंद सुले (Sadanand Sule) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

रांची। भाजपा सांसद संजय सेठ (BJP MP Sanjay Seth) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आए हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें होम आइसोलेट किया है। संजय का स्वास्थ्य ठीक है। उन्होंने जांच कराई तो कोरोना पॉजिटिव आए। उनका जीनेम सीक्वेंस भी कराया जाएगा। संजय रांची (Ranchi) लोकसभा सीट से सांसद हैं।

संजय ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिन से हल्की सर्दी और खांसी की समस्या थी, जिसके बाद कोरोना टेस्ट करवाया। इसमें रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सांसद ने इस बारे में एक ट्वीट किया है और कहा है कि बीते कुछ दिनों में जितने भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें। इस समय सावधान रहें और खुद का और अपने परिवार का ख्याल रखें। 
 

Latest Videos

हाल ही में सुप्रिया सुले और उनके पति कोरोना  पॉजिटिव आए
बता दें कि हाल ही में एनसीपी सांसद सुप्रि‍या सुले (NCP MP Supriya Sule) और उनके पति सदानंद सुले (Sadanand Sule) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। दोनों को कोई लक्षण नहीं थे। टेस्ट कराए जाने पर पॉजिटिव पाए गए थे। 

देश में 24 घंटे में कोरोना के 16,764 नए केस
देश में शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना के 16,746 नए मरीज मिले। 2 दिन में ही 7 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़ गए हैं। इससे पहले बुधवार को भी 4 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े थे। अब देश में कोरोना के 91,361 एक्टिव मामले हो गए हैं। जबकि ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है। देर रात के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 198 केस सामने आए हैं, जिसमें सिर्फ मुंबई में 190 ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई है। 

पुदुचेरी में लगाया गया नाइट कर्फ्यू
पुदुचेरी में ओमिक्रॉन व कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात 11 बजे से शाम पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। यह प्रतिबंध 31 जनवरी 2022 तक लागू रहेगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh