धारा 144 के चलते खुद CAA और NRC के विरोध में धरने पर नहीं बैठ सके तो क्या हुआ..जूते-चप्पल तो हैं 'धरने' को

यह तस्वीर किसी धार्मिक स्थल के बाहर की नहीं है..और न ही किसी भंडारे के बाहर की है। यहां पुरानी नई-पुरानी चप्पलों की सेल भी नहीं लगी है। यह है CAA और NRC के विरोध का तरीका।
 

जमशेदपुर, झारखंड. यह तस्वीर किसी धार्मिक स्थल के बाहर की नहीं है..और न ही किसी भंडारे के बाहर की है। यहां पुरानी नई-पुरानी चप्पलों और जूतों की सेल भी नहीं लगी है। यह है CAA और NRC के विरोध का तरीका। दरअसल, जमशेदपुर में धारा-144 लगा दी गई है, ताकि जुलूस और धरना-प्रदर्शन पर रोक रहे। ऐस में CAA और NRC का विरोध करने वालों ने यह तरीका अपनाया। न कोई टेंट लगाया..न माइक और न ही बैनर-पोस्टर...बस एक छोटा-सा मैसेज लिखकर रखा और आगे व्यवस्थित तरीके से रख दिए अपने-अपने जूते-चप्पल। ये जूते-चप्पल लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। यही नहीं, जूते-चप्पलों को भी काली पट्टी बांधकर रखा गया था।

खामोशी की गूंज..
इस अनूठे आंदोलन को खामोशी की गूंज नाम दिया गया था। यह आंदोलन 8 जगहों पर दो हफ्ते तक चलाया गया। इसमें हर उम्र के लोगों ने अपनी-अपने जूते या चप्पल धरनसास्थल पर छोड़े। इसमें जुगसलाई, धतकीडीह, बर्मा माइंस, गुरु नानक नगर, आजादनगर, जाकिरनगर, गोलमुरी  और सिदगोड़ा के लोग शामिल हुए। चप्पल सत्याग्रह की अगुवाई कर रहे छात्र संजय सोलोमन और साराह काजमी ने बताया कि हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। हमने करीब एक घंटे तक यह प्रतीकात्मक विरोध जताया। बता दें कि गिरीडीह और लोहरदगा में CAA और NRC के खिलाफ हिंसा के बाद प्रशासन ने जमशेदपुर में धारा 144 लागू कर दी थी।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव