CM हेमंत सोरेन ने किया मोदी पर तंज, जवाब में बीजेपी नेता ने कहा- आप एक फेल मुख्यमंत्री हैं

Published : May 07, 2021, 10:39 AM ISTUpdated : May 07, 2021, 11:08 AM IST
CM हेमंत सोरेन ने किया मोदी पर तंज, जवाब में बीजेपी नेता ने कहा- आप एक फेल मुख्यमंत्री हैं

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन नाखुश हैं, क्योंकि उन्हें अपने राज्य से संबंधित मुद्दे के बारे अवगत कराने की अनुमति नहीं दी गई और प्रधानमंत्री ने केवल कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की।

झारखंड । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कहा है। अपने ट्टीट में उन्होंने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनसे सिर्फ अपने 'मन की बात' की। सोरेन ने कहा कि बेहतर होता कि प्रधानमंत्री 'काम की बात करते और काम की बात' सुनते।

पीएम ने किया था झारखंड सीएम से बात
झारखंड के मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वह काम की बात करते और काम की बात सुनते।' उनकी प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है, जब मोदी ने उनसे और आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से बृहस्पतिवार को कोविड-19 की स्थिति को लेकर बातचीत की।

बीजेपी नेता ने, सोरेन को बताया फेल मुख्यमंत्री
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड में नेता प्रतिपक्ष बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर उनके इस ट्वीट की आलोचना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'हेमंत सोरेन एक फेल मुख्यमंत्री हैं। गवर्नेंस में फेल हैं। कोविड से लड़ने में फेल हैं। लोगों की मदद करने में फेल हैं। अपनी असफलता छिपाने के लिए वो अपने ही ऑफिस की मर्यादा कम कर रहे हैं. जाग जाइए और काम करिए, मिस्टर सोरेन, घड़ी की सुई टिक-टिक कर रही है.।
 

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम
कांग्रेस के हाथ से जाएगा एक और राज्य? NDA में शामिल होंगे झारखंड CM?