
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अयोध्या मामले में सुप्रिम कोर्ट के शनिवार को आने वाले ऐतिहासिक फैसले के मद्देनजर राज्य के सभी नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि जो भी फैसला आए उसे सभी सहर्ष स्वीकार करें। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार देर रात जारी संदेश में कहा, ‘‘अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले पर झारखंड के सभी नागरिकों से अपील है कि फैसला जो भी हो हम उसे सहर्ष स्वीकार करें। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। कोई अफवाह फैलाये तो इसकी सूचना प्रशासन को दें।’’
प्रशासन को शिकायत पर कार्यवाही करने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने प्रशासन को भी किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। दास ने कहा, ‘‘झारखंड ने हमेशा अमन और भाईचारे की मिसाल पेश की है। आइए, इस बार भी हम सब झारखंडवासी पूरे देश को एकता, अमन और भाईचारे का संदेश दें।’’ अयोध्या विवाद मामले में सुप्रिम कोर्ट ने शनिवार सुबह साढ़े दस बजे फैसला सुनाने की घोषणा की है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।