झारखंड: अयोध्या मामले में CM रघुवर की लोगों से शांती बनाए रखने की अपील, कहा- फैसले को सभी सहर्ष स्वीकार करें

अयोध्या विवाद मामले में सुप्रिम कोर्ट ने शनिवार सुबह साढ़े दस बजे फैसला सुनाने की घोषणा की है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2019 4:40 AM IST

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अयोध्या मामले में सुप्रिम कोर्ट के शनिवार को आने वाले ऐतिहासिक फैसले के मद्देनजर राज्य के सभी नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि जो भी फैसला आए उसे सभी सहर्ष स्वीकार करें। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार देर रात जारी संदेश में कहा, ‘‘अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले पर झारखंड के सभी नागरिकों से अपील है कि फैसला जो भी हो हम उसे सहर्ष स्वीकार करें। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। कोई अफवाह फैलाये तो इसकी सूचना प्रशासन को दें।’’

प्रशासन को शिकायत पर कार्यवाही करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को भी किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। दास ने कहा, ‘‘झारखंड ने हमेशा अमन और भाईचारे की मिसाल पेश की है। आइए, इस बार भी हम सब झारखंडवासी पूरे देश को एकता, अमन और भाईचारे का संदेश दें।’’ अयोध्या विवाद मामले में सुप्रिम कोर्ट ने शनिवार सुबह साढ़े दस बजे फैसला सुनाने की घोषणा की है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!