कांग्रेस पार्टी ने झारखंड के तीन विधायकों को सस्पेंड कर दिया है, उनकी गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद के बाद पार्टी ने यह एक्शन लिया। इन तीन विधायकों में खिजरी से विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगारी और जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी शामिल हैं।
रांची (झारखंड). पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला में 48 लाख कैश के साथ पकड़े गए कांग्रेस के तीनों विधायको को कांग्रेस ने ससपेंड कर दिया है। तीनों झारखंड से कांग्रेस के विधायक हैं। रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्छप, कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगारी और जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी को कोलकाता पुलिस ने कैश के साथ चेकिंग के दौरान पकड़ा था। कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज पवन खेड़ा और झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। इस दौरान अविनाश पांडेय ने कहा कि झारखंड में चुनी हुई सरकार गिराने की साजिश में शामिल रहे विधायकों को ससपेंड कर दिया गया है। कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के बारे में कहा कि वे केंद्र सरकार की विंग की तरह काम कर रही है। भाजपा ने जो महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में किया झारखंड में भी वही दोहराने की कोशिश भाजपा द्वारा की जा रही है। राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार गिराने की कोशिश की जा रही थी।
अरगोड़ा थाना में भी इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत
इधर, झारखंड के अरगोड़ा थाना में भी जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत की। बेरमो विधायक अनुप सिंह प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ अरगोड़ा थाना पहुंचे और शिकायत की। शिकायत में अनूप सिंह ने बताया है कि कई विधायकों को उनके सहयोगी विधायक इरफान अंसारी ने 10-10 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी। इधर अनुप सिंह ने तीनों विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर हावड़ा के ग्रामीण एसपी को उसकी प्रतिलिपि को भेज दी है। तीनों विधायक के हावड़ा में पकड़ाने से झारखंड में राजनीतिक भूचाल मचा है। कांग्रेस के विधायकों की गाड़ी पैसा मिलने के बाद पार्टी ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है। राजेश ठाकुर में कहा कि इस साजिश के पीछे भाजपा का हाथ है। भाजपा लंबे समय से झारखंड में सरकार गिरने में लगी हुई है।
कार से बरामद हुए थे पैसे
झारखंड के तीनों कांग्रेस के विधायकों के कार से 30 जुलाई की शाम बंगाल पुलिस ने पैसे बरामद किया था। हावड़ा के पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में नेशनल हाइवे-16 पर नाकाबंदी कर गाड़ी को रोका गया तो उसमें झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक थे। जब गाड़ी की जांच की गई तो उसमें भारी संख्या में कैश बरामद हुआ। जिसके बाद रुपये गिनने वाली मशीन मंगवाई गई थी। जांच में पता चला है कि विधायकों की कार में 48 लाख रुपए थे। ये पैसे इनके पास कहाँ से आए इसका जवाब वे अबतक नही दे पाए हैं।
कैश से भर रखी थी फॉर्च्यूनर गाड़ी...इतना पैसा की गिनने बुलाई गई मशीन
बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस फॉर्च्यूनर को जांच के लिए रोका था। इसी गाड़ी से पुलिस को कैश बरामद हुआ है। इस पर तीनों विधायक सवार थे। फॉर्च्यूनर गाड़ी से इतना कैश मिला था कि कैश को गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी थी। काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी बोकारो के किसी नईम अंसारी के नाम से रजिस्टर्ड है, लेकिन उसके आगे विधायक जामताड़ा का बोर्ड लगा हुआ है। गाड़ी गुवाहाटी से बंगाल की तरफ आ रही थी।