आपका ATM एक्सपायर होने वाला है, जमशेदपुर के एक बुजुर्ग के पास ऐसा कॉल, फिर घटी अजीब घटना

शिकायत में बुजुर्ग ने बताया है कि उनके मोबाइल नंबर पर  एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह बैंक का कर्मचारी बोल रहा है। आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर होने वाला है। एटीएम शुरु करने के लिए पुनः अप्लाई करना  पड़ेगा।

Pawan Tiwari | Published : Jul 1, 2022 4:10 AM IST

जमशेदपुर. जमशेदपुर में साइबर ठगी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रोज किसी ना किसी को ठग अपना निशाना बना रहे हैं। एक बार फिर साइबर ठगों ने बुजुर्ग निगमानंद पाल को 1 लाख 74 हजार 997 लाख रुपए का चूना लगाया है। निगमानंद पाल पूर्वी सिंहभूम जिला के बडशोल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बिस्टुपुर के साइबर थाना में मामले को लेकर केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। 

ओटीपी मांगा और खाते से गायब किए रुपए
शिकायत में बुजुर्ग ने बताया है कि उनके मोबाइल नंबर पर  एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह बैंक का कर्मचारी बोल रहा है। आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर होने वाला है। एटीएम शुरु करने के लिए पुनः अप्लाई करना  पड़ेगा। क्योंकि उनका कार्ड एक्सपायर होने वाला था इसलिए उन्हें यकीन हो गया कि कॉल बैंक से ही होगा। जिसके बाद कॉल करने वाले ने उनके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी बताने को कहा। उन्होंने ओटीपी बता दिया। फिर ठग ने एक नंबर पर पेमेंट करने को कहा। उसके द्वारा कहा गया कि भेजे गए पैसे रिफंड हो जाएंगे। उन्होंने पैसे डाल दिए। जिसके बाद उनके खाते से 8 बार में 1,74,997 लाख रुपए की अवैध निकासी हो गई।

Latest Videos

जागरूकता अभियान के बाद  भी नहीं रुक रहा ठगी
शहर में पुलिस साइबर ठगी को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। करीब 10 दिनों पूर्व ही साइबर ठगी को रोकने के लिए पुलिस ने 4 दिनों तक जागरूकता अभियान चलाया था। नुक्कड़ नाटक, स्कूली बच्चों के बीच साइबर ठगी को लेकर कविता, वाद-विवाद और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जागरुकता वाहन भी रवाना किया गया। फिर साइबर ठगी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। साइबर ठग बुजुर्गों को ज्यादा इसका निशाना बना रहे है।  

ऐसे बचे ठगी से 
किसी भी अंजान लोगों से अपने बैंक से संबंधित पर्सनल डिटेल शेयर ना करें। किसी को ओटीपी ना बताएं। लुभाने वाले मैसेज के जरिए आपके मोबाइल पर भेजे जाने वाली लिंक पर क्लिक ना करें। संदेह वाला मैसेज और कॉल को इग्नोर करें। बैंक से संबंधित कोई मैसेज आने पर बैंक जाकर कंफर्म करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts