नन्हे खान मर्डर केस के मुख्य आरोपी ने 8 माह बाद कोर्ट में किया सरेंडर, वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान के है पिता

झारखंड के धनबाद में वासेपुर में नन्हे खान के हत्या के आरोपी नासिर खान ने गुरुवार 14 जुलाई के दिन कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसके घऱ में कुर्की की है। आरोपी गैंगस्टर प्रिंस खान का पिता है।

धनबाद: धनबाद के वासेपुर में महताब आलम उर्फ नन्हे खान मर्डर केस के आरोपी नासिर खान ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। नासिर खान गैंगस्टर प्रिंस खान के पिता हैं। सरेंडर करने के बाद आरोपी को कोर्ट में 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नासिर खान की तलाश धनबाद पुलिस को लंबे समय से थी। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में नासिर खान ने सरेंडर किया। नासिर खान के अधिवक्ता उदय कुमार भट्ट और सहायक लोक अभियोजक उमेश दीक्षित की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने नासिर खान की जमानत अर्जी खारिज कर दी। 

24 नवबंर को हुई थी, नन्हे खान की हत्या 
24 नवंबर 2021 को जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे खान की  वासेपुर पुल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रिंस खान ने एक वीडियो वायरल कर नन्हे खान की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इस मामले में पुलिस ने प्रिंस खान की माँ नसरीन परवीन, भाई मो. अमन और ब्रजेश समेत अन्य को जेल भेज दिया था। वीडियो में प्रिंस खान ने नन्हे खान की हत्या जमीन कारोबारी लाला खान की हत्या का बदला लेना बताया था। उसने 6 माह में फहीम खान के सल्तनत को उखाड़ फेंकने की धमकी भी दी थी। प्रिंस खान पूर्व में फहीम खान के साथ ही काम करता था। बाद में वह फहीम खान से अलग हो गया। प्रिंस खान फिकहल फरार है। पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश है। पुलिस उसकी घर की कुर्की भी कर चुकी है।

Latest Videos

प्रिंस के ऑफिस में हुई थी नन्हे खान की हत्या की प्लानिंग
नन्हे खान की हत्या की प्लानिंग प्रिंस खान के ऑफिस में हुई थी। इसमें प्रिंस के अलावा उसके माता-पिता, भाई समेत कई लोग मौजूद थे। नन्हे ने डिक्की, अनवर, हैदर अजर हीरा को नन्हे खान की हत्या करने की जिम्मेवारी सौंपी थी। घटना के बाद पुलिस द्वारा प्रिंस के ऑफिस में छापेमारी करने के दौरान कई हथियार बरामद हुए थे। इस हत्याकांड में शामिल लगभग सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि प्रिंस के पिता ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। प्रिंस फरार है।

यह भी पढ़े- बर्मामाइंस में हुए अमित सिंह हत्याकांड का खुलासा: गोली चलाने वाला आरोपी अरेस्ट,हत्या में उपयोग हथियार भी बरामद

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी