
धनबाद. झारखंड में एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार में आर रही एक कार 35 फीट ऊपर पुल से नीचे जा गिरी। कार में सवार पांच लोगों की मौके पर दर्दनका मौत हो गई।
एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर मौत
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुआ। जहां खुदिया नदी के ऊपर बने पुल से यह कार नीचे जा गिरी। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मरने वाले एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इसमें तीन पुरुष, एक महिला ओर 2 साल की बच्चा शामिल है।
बड़ा भयानक था हादसा...
एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस प्रशासन उनकी शिनाख्त करने में जुटा है।
(मतकों को शव को पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।)
इस वजह से हुआ होगा एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक, कार पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है। क्योंकि उस पर जो नंबर लिखा है, वह पश्चिम बंगाल है। पुलिस का कहना है कि यह हादसा ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण हुआ होगा। क्योंकि गाड़ी की हालत देखकर पता लगा रहा है कि वह किसी दूसरे वाहन से नहीं भिड़ी है।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।