देशभर से उठी अंकिता के हत्यारे को फांसी देने की मांग, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा Justice for Ankita

 दुमका की बेटी अंकिता की मौत पर बवाल मचा हुआ है। झारखंड ही नहीं पूरे देशभर के लोगों में गुस्सा और दुख है। सभी लोग एक स्वर में अंकिता के हत्यारें शाहरूख हुसैन को फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यह ट्रेंड कर रहा है।


रांची (झारखंड). दुमका की बेटी अंकिता की सनकी आशिक द्वारा आग लागकर हत्या करने के मामले में झारखंड के अलावा पूरा देश में सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। लोग आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर Justice for Ankita का ट्रेड चल रहा है। जिसे पूरे देश भर में शेयर किया जा रहा है। इधर, अंकिता की हत्या के मामले में सोमवार को भी दुमका में बाजार बंद है। सुबह पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अंकिता की अंतिम यात्रा निकाली गई थी। किसी प्रकार का विवाद ना हो इसको लेकर दुमका में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीसी और एसपी खुद पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की नजर है। जबकि कई झारखंड में कई जगहों पर अंकिता की हत्या मामले में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 

टूट गए हैं अंकिता के पिता
अंकिता की हत्या के बाद उसके परिवार के लोग सदमे में है। पिता संजीव सिंह टूट गए हैं। अंकिता तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। जबकि एक छोटा भाई 12 साल का है। अंकिता के मां का एक साल पहले कैंसर से निधन हो गया था। घर में अंकिता के दादा और दादी भी हैं। परिवार के लोग हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। अंकिता के घर में पड़ोसियों का आना-जाना लगा हुआ है। पिता ने बताया है कि शाहरुख काफी दिनों से बेटी को परेशान कर रहा था। उसकी हरकत ज्यादा बढ़ी तो शिकायत करने थाना जाने लगे लेकिन शाहरुख के बड़े भाई ने माफी मांगते हुए उन्हें थाना जाने से मना कर दिया था। इसके बाद भी शाहरुख के हरकत में सुधार नहीं हुआ। अंतत: उसने बेटी की जान ले ली। अंकिता के पिता की एक किराना दुकान में काम करते हैं। 

Latest Videos

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात....
अंकिता को जलाने की घटना के बाद से ही प्रशासन मुस्तैद हो गया था। अंकिता के मौत के बाद पुरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। दुमका में धारा 144 लागू की गई है। कहीं भी लोगों के जुटने पर रोक है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर पुलिस जगल-जगह फ्लैग मार्च कर रही है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। डीसी और एसपी खुद फ्लैच मार्च में शामिल है।

यह भी पढ़ें-कड़ी सुरक्षा में निकली गई दुमका की बेटी अंकिता की अंतिम यात्रा, दादा ने दी मुखाग्नि...शमशान में तैनात थी पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम