
पूर्वी सिंहभूम ( east singhbhum). झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की डीसी (Deputy Commissioner) विजया जाधव बुधवार को घाटशिला दौरे पर थी। यहां फुलपाल आंगनबाड़ी केंद्र और वनकांटी मध्य विद्यालय का सरप्राइज इंसपेक्शन किया। वहां उन्होने शिक्षिका बन कुछ देर के लिए बच्चों को पढ़ाया। स्कूल में बिजली नहीं थी तो उन्होंने मोबाइल की रौशनी में बच्चों को शिक्षा दी। इस दौरान स्टुडेंट्स ने उनसे कई सवाल-जवाब भी किया। जिसका जवाब डीसी ने दिया। बच्चे भी डीसी को स्कूल में पाकर काफी उत्साहित दिखे। निरीक्षण के क्रम में ब्लॉक के बीडीओ कुमार एस अभिनव भी मौजूद रहे।
बच्चे हिंदी नहीं पढ़ पाए, एचएम को लगाई फटकार
वनकांटी मध्य विद्यालय के बच्चों से डीसी ने हिंदी का किताब पढ़ने को कहा। बच्चे ठीक से हिंदी नहीं पढ़ पाए। इस कारण डीसी भड़क उठी। उन्होंने स्कूल के एचएम राजीव चंद्र झा को फटकार लगाई। बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का निर्देश दिया। बच्चों को आधा घंटा एक्स्ट्रा पढ़ाने का निर्देश दिया। इसके अलावा डीसी ने मिड डे मिल को लेकर भी एचएम और बच्चों से जानकारी ली। बच्चों से पूछा कि मध्याह्न भोजन ठीक से मिलता है या नहीं।
आंगन बाड़ी का हाल देख हुई नाराज
स्कूल में निरीक्षण करने के बाद डीसी फुलपाल गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां का हल देख डीसी काफी नाराज हुई। केंद में सेविका नहीं मिली। सहायिका आमना खातून से मिली और केंद्र के बारे के जानकारी ली। केंद्र की उपस्थिति पंजी नहीं देख डीसी ने। इतनी खराब व्यवस्था के लिए सीडीपीओ को भी फटकार लगाई। इसके साथ ही सीडीपीओ को केंद्र की व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश दिया।
ब्लॉक ऑफिस पहुंच योजनाओं की ली जानकारी
घाटशिला दौरे पर पहुंची डीसी ब्लॉक ऑफिस भी गई। यहां पहुंचकर उन्होंने क्षेत्र में चलाए जा रहे सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी की। इसके साथ ही वहां के अधिकारियों को विकास योजनाओं के काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।