
लोंजो(Jharkhand). पत्नी को प्रेमी की बाहों में आपत्तिजनक हालत में पति ने रंगेहाथ पकड़ लिया। किसी गैर मर्द को पत्नी के साथ इस हालत में दखते ही पति का माथा घूम गया और उसने गुस्से में भयानक कांड कर डाला। पति ने गुस्से में आकर पत्नी के प्रेमी का सिर कुल्हाड़ी से काटकर अलग कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक झारखंड के लोंजो गांव निवासी विश्वनाथ सुंडी को अपनी पत्नी के सेगैसई गांव के एक युवक श्यामलाल हेम्ब्रम से अवैध संबंध होने का शक था। वह पत्नी को बार-बार समझाता था लेकिन उसकी पत्नी नहीं मानती थी। बताया जा रहा है कि बीती रात हेम्ब्रम जब विश्वनाथ की पत्नी से मिलने आया तो विश्वनाथ ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पत्नी को गैर मर्द के साथ देखकर विश्वनाथ को इतना गुस्सा आया कि उसने पहले प्रेमी को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई की फिर कुल्हाड़ी से उसका सिर काटकर अलग कर दिया।
पत्नी की पिटाई के बाद की प्रेमी की हत्या
दोनों को एक साथ देखकर क्रोधित होकर विश्वनाथ सुंडी ने पहले अपनी पत्नी को जमकर पीटा, फिर वह प्रेमी हेम्ब्रम को घसीटता हुआ ले गया और उसे घर के पास एक पेड़ से बांध दिया। पेड़ से बांध कर विश्वनाथ ने उसकी जमकर पिटाई की, उसके बाद कुल्हाड़ी उठाई और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। जिससे उसके पत्नी के प्रेमी श्यामलाल हेम्ब्रम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाते ही सोनुवा थाना प्रभारी सोहन लाल पुलिस कर्मियों के साथ शनिवार की सुबह लोंजो गांव पहुंचे और विश्वनाथ सुंडी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने श्यामलाल का शव और सिर काटने में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की है।
इसे भी पढ़ें...
7 दिन बाद होनी थी युवती के सगाई, 15 फिट ऊंचे पेड़ से लटका मिला शव, टपक रहा था खून
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।