
जमशेदपुर. यहां के शिक्षा निकेतन स्कूल(SNS) टेल्को में पढ़ने वाली पहली कक्षा की बच्ची का हार्ट फेल हो गया। 6 साल की वैष्णवी झा मंगलवार की सुबह 7 बजे स्कूल में असेंबली के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ी थी। उसे फौरन टाटा मोटर्स हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वैष्णवी को दिल से संबंधित बीमारी थी। उसका बेंगलुरु के नारायण ह्रदयालय में इलाज चल रहा था। असेंबली के दौरान बच्ची ने एक टीचर को बताया कि उसे कुछ अच्छा नहीं लग रहा। इसके बाद उसे सीने में तेज दर्द उठा और वो बेहोश होकर गिर पड़ी।
टेल्को थाने के इंस्पेक्टर अखिलेश मंडल ने बताया कि परिजनों ने बच्ची की मौत की वजह बीमारी बताई है। उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था। बच्ची के पिता अजय कुमार झा टाटा मोटर्स के फाउंड्री में काम करते हैं। सालभर पहले वे टेल्को कॉलोनी के मकान क्वार्टर एन-110 में रहने के लिए आए थे। स्कूल की प्रिंसिपल सुमिता डे ने बताया कि बच्ची की बीमारी के बारे में स्कूल के स्टाफ को पता था। इसलिए उसे दौड़ने-भागने के कामों में नहीं लगाया जाता था। वह अच्छी बच्ची की तरह क्लास में ही बैठी रहती थी। वैष्णवी के पिता ने बताया कि डॉक्टरों ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि बच्ची को दवा खिलाते रहना, लेकिन कोई उम्मीद नहीं रखना।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।