गिरीडीह में हुकूमत को लेकर जंगः दो गुटों ने किया फायर और बमबारी, लोगों में फैली दहशत

गिरिडीह में सीसीएल कोलियरी पर हुकूमत को लेकर ओपनकास्ट माइंस में फायरिंग और  बमबारी की गई। मंगलवार 5 जुलाई की रात में सुरंग में घुसी अज्ञात कार, इसके बाद दोनों ओर से आने लगी जोरदार आवजें।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 6, 2022 10:53 AM IST

गिरिडीह. झारखंड के गिरीडीह जिले में स्थित सीसीएल कोलियरी पर हुकुमत को लेकर बनियाडीह के ओपनकास्ट माइंस में बदमाशों द्वारा बमबारी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। दरअसल कोलियरी पर हुकुमत चलाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। इसमें एक गुट में यहां के स्थानीय लोग है, जो कई वर्षों से काले धंधों के कारोबार में लगे हुए हैं। दूसरा गिरोह गिरिडीह शहरी क्षेत्र का है, जो एमपीएल विवाद से जुड़ा हुआ है। यह गुट एक खास राजनितिक दल से भी जुड़ा हुआ है। इस तरह की घटना को अंजाम देकर दोनों अपना प्रभाव दिखाना चाहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मैके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि पुलिस बमबारी की घटना से इंकार कर रही है। उनका कहना है कि किसी ने पटाखा फोड़ा होगा। पुलिस चाहे जो भी कहे मगर इस घटना के बाद माइंस के लोगों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोग किसी अनहोनी को लेकर डरे हुए है।
सिक्योरिटी गार्ड ने बताई ये बात
पुलिस ने वहां मौजूद गार्ड से पूछताछ की। वहां पर डयूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी सुंदर ने बताया कि रात लगभग 9.20 बजे एक अनजान स्कॉर्पियों माइंस में आकर रूकी। उसके वहां पहुंचने के कुछ देर बाद पटाखा या बम जैसी जोरदार आवाज सुनाई देने लगी। जिस जगह गाड़ी रूकी उसके ऊपर पहाड़ी पर कुछ लोग खड़े थे। इस दौरान पथराव भी हुआ। सुदंर ने दोनों ओर से बमबारी और फायरिंग की बात कही। उसने बताया कि कुछ देर बात स्कॉर्पियों वहां से निकल गई। हालांकि सुरक्षाकर्मी बार-बार बम या पटाखा जैसी आवाजे आने के बारे में कह रहा था।

पुलिस बमबाजी की घटना से कर रही इंकार
जांच में जुटी पुलिस माइंस में बमबजाी और फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है। पुलिस ने कहा- माइंस में वाहन कहां से और किस उद्देश्य से दाखिल हुई थी, इसकी छानबीन की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है, कि वाहन में कौन-कौन लोग थे। बाकी बम चला है, या पटाखा फोड़ा गया यह साफ नहीं है। इसकी सत्यता की जांच की जा रही है।

Latest Videos

यह भी पढ़े- झारखंड में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, प्लानिंग के तहत किया मर्डर 

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi