अब पटना के स्कूल में पढ़ेगा झारखंड का वायरल ब्वॉय सरफराज, एक्टर सोनू सूद ने पूरा किया अपना वादा

झारखंड के सरकारी स्कूलों की बदहाली की रिपोर्टिंग कर सुर्खियों में आए सरफराज को अभिनेता सोनू सूद ने अपना बैग पैक कर स्कूल और हॉस्टल के इंतजार करने की बात ट्वीट की थी। अब उन्होंने उसका एडमिशन पटना के एक विद्यालय में करवा दिया है। एक्टर के इस काम की सभी लोग तारीफ कर रहे है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Sep 1, 2022 9:32 AM IST

गोड्डा (झारखंड). लकड़ी और प्लास्टिक की माइक बना स्कूल की बदहाली की रिपोर्टिंग की सुर्खियों में आए झारखंड के सरफराज को अभिनेता सोनू सूद ने तोहफा दिया है। सरफराज की धाकड़ रिपोर्टिंग देख कर सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा था कि अपना बस्ता बांध लिजिए, स्कूल और हॉस्टल तुम्हारा इंतजार कर रहा है। अब सोनू सूद ने सरफराज से किए इस वादे को पूरा करते हुए उसका एडमिशन पटना के स्कूल में करवाया है। बता दें कि सोनू सूद कोरोना काल से ही लोगों की मदद करते आ रहे हैं। अब वे गोड्डा के स्कूल से रिपोर्टिंग करने वाले वायरल ब्वॉय सरफराज की मदद के वादे को पूरा किया है। 

स्कूल के कुप्रबंध की खोली थी पोल
बता दें कि पिछले दिनों गोड्डा के महगामा प्रखंड के भिखियाचक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की बदइंतजामी का पोल खोलते हुए सरफराज नाम के बच्चे ने रिपोर्टिंग की थी। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। अब सोनू सूद उस बच्चे की सुध ली और अपना वादा पूरा किया। सरफराज  अब पटना के ज्ञानस्थली में पढ़ेगा। 

मुश्किलों में घिरे लोगो के लिए मसीहा माने जाते हैं सोनू सूद
फिल्म एक्टर सोनू सूद मुश्किल में घिरे आम लोगों के मसीहा बनकर उभरे हैं। कोरोना काल में उन्होंने लाखों लोगों की मदद की थी। उनकी ये मदद अब भी जारी है। लोग उनसे सोशल मीडिया पर या फोन से संपर्क कर मदद मांगते हैं और सोनू सूद ने भी मदद का हाथ बढ़ाते हैं। अब उन्होंने झारखंड के गोड्डा जिले के उस बच्चे की मदद की है जिसका वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस बच्चे का नाम सरफराज है। सरफराज ने गोड्डा के भिखियाचक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की बदइंतजामी को दिखाते हुए प्लास्टिक की बोतल को सांकेतिक रूप से माइक बना कर शानदार रिपोर्टिंग की थी। 

ज्ञानस्थली हाईस्कूल में पढ़ेगा सरफराज, सभी कर रहे सोनू की तारीफ
सरफराज के पिता नहीं हैं और वही घर की माली हालत अच्छी नहीं है। लेकिन उसकी काबिलियत देखकर फिल्म एक्टर सोून सूद ने वादा किया था कि वे सरफराज की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे। अब सोनू सूद ने अपना वादा पूरा किया है। वादे के मुताबिक सोनू सूद की टीम ने सरफराज के घर का जायजा लिया और फिर उसे अपने पटना ले गयी। जहां उसका नामांकन ज्ञानस्थली हाईस्कूल में करवा दिया गया। सोनू सूद इस मानवीय पहल की लोग खयब तारीफ कर रहे हैं। 

शिक्षा मंत्री ने भी की थी सरफराज की तारीफ
गोड्डा जिले के महगामा के भिखियाचक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की बदहाली का वीडियो वायरल होते ही शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी सरफराज को फोन कर उसकी हौसलाअफजाई की थी। जगरनाथ महतो ने सरफराज को फोन किया और स्कूल का हाल भी जाना था। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने सहायक अध्यापकों पर हुई कार्रवाई की जानकारी दी। स्कूल में लापरवाही के कारण शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की थी। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इस मामले को गंभीरता से लिया और स्कूल के दो सहायक अध्यापक मो. तमीजुद्दीन और मो. रफीक को बर्खास्त कर दिया।

यह भी पढ़े- झारखंड में सियासी उठा-पटक के बीच CM हेमंत सोरेन आज करेंगें कैबिनेट मीटिंग, चार मंत्री रायपुर से रांची लौटे

Share this article
click me!