माओवादियों का सबजोनल कमांडर माठू लोहरा लोडेड देसी कट्टा के साथ पकड़ाया, चैनपुर थाना पर हुए हमले में था शामिल

झारखंड के गुमला में माओवादियों के सबजोनल का कमांडर गुरुवार को पुलिस ने अरेस्ट किया है, जिसके पास से देशी कट्टा भी बरामद हुआ है। वह चैनपुर थाने में हुए हमले  भी शामिल था।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 7, 2022 3:47 PM IST / Updated: Jul 07 2022, 09:18 PM IST

गुमला( gumla). झारखंड के  गुमला जिले की पुलिस ने माओवादियों के सबजोनल कमांडर माठू लोहरा उर्फ कमलेश लोहरा व कमलेश्वर तिर्की को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। विशुनपुर थाना क्षेत्र के मुदार गांव से उसकी गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने 13 साल बाद उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई। साल 2009 वह संगठन में शामिल हुआ था। बुधवार 6 जुलाई  की देर रात पुलिस ने उसे हथियार के साथ पकड़ा। जिले के एसपी मनीष कुमार ने सदर थाना में गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि नक्सली विशुनपुर थाना क्षेत्र के मुदार गांव में घूमने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एक टीम का गठन कर गांव भेजा गया। पुलिस जब गांव पहुंची तो वह पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने घेर कर उसे पकड़ लिया। जांच के क्रम में उसके पास एक देशी लोडेड कट्टा मिला। छापेमारी दल में विशुनपुर थाना प्रभारी पुअनि सदानंद सिंह, पुअनि सुरेंद्र कुमार, अंकू कुमार आदि शामिल थे। उसे जेल भेज दिया गया है। 

चैनपुर क्षेत्र का था एरिया कमांडर
एसपी ने कहा कि  गिरफ्तार नक्सली जोसेफ एक्का से संपर्क में आकर वर्ष 2009 में वह संगठन में शामिल हुआ था। शुरुवाती दौर में वह नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने का काम करता था। फिर लातेहार जाकर नक्सली अरविंद का अंगरक्षक बना। बाद में उसे चैनपुर का एरिया कमांडर बना। अपने दस्ते के साथ उसने कई बड़ी और छोटी घटनाओं को अंजाम देने लगा। बाद में उसे सबजोनल कमांडर बना दिया गया। 

Latest Videos

नक्सली को दोबारा रिमांड पर लगी पुलिस
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के लिए उसे दोबारा रिमांड पर लिया जाएगा। और भी कई खुलासा होने की संभावना है। जोसेफ इक्का के अलावा सचिन, दिलबर, पवन, विश्वनाथ प्रसाद,कंचन, रानथु व बबलू उरांव समेत अन्य नक्सलियों के साथ वह काम कर चुका है। 2014 में पुलिस के हत्थे चढ़ने से बचा था। पुलिस को उसकी कई सालों से तलाश थी।

यह भी पढ़े- 25 लाख का इनामी नक्सली नंदलाल मांझी पत्नी के साथ गिरफ्तार, कई जांज एजेंसिया पूछताछ में लगी 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!