झारखंड का शॉकिंग मामलाः नाबालिग को घर से उठाकर किया जबरन शादी करने का प्रयास, इलाके में मचा बवाल

झारखंड में लड़कियों के प्रति क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला प्रदेश के हजारीबाग जिले से सामने आया है। नाबालिग को समुदाय विशेष के युवक द्वारा किडनैप करने के बाद जबरदस्ती शादी करने की कोशिश की। पीड़ित परिजनों ने मांगा न्याय।

हजारीबाग (hazaribagh). झारखंड के हजारीबाग में एक नाबालिग को जबरदस्ती घर से उठाकर शादी कराने व धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। मामले की जांच केरेडारी पुलिस थाना कर रही है। नाबालिग की मां ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया- 4 नवंबर की रात आरोपी शाहिद अंसारी अपने दोस्तों के साथ बाइक पर मेरे घर के सामने आया। वे लोग हमें डराने धमकाने लगे। इसके बाद आरोपी अरबाज और अंसारी ने जबरदस्ती उनकी नाबालिग बेटी को बाइक पर बैठा लिया और वहां से लेकर फरार हो गए। परिवार नजदीक के पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

केस दर्ज होते ही शुरू की जांच- पुलिस

पुलिस ने कहा- परिवार की शिकायत के बाद हमने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। आरोपियों को अरेस्ट करने व नाबालिग की बरामदगी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। हमने सफलतापूर्वक बीती रात दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। नाबालिग को उनकी कैद से आजाद करा लिया गया है। हमने पीड़िता को मेडिकल कराने के लिए भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई जा सकती है।

Latest Videos

समुदाय विशेष के द्वारा नाबालिग को उठा लिए जाने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश की लहर है। लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर उचित न्याय मिलने की अपील की है। एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि नाबालिग अपहरण मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। इसके साथ नााबालिग के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। हालांकि, पुलिस ने किसी भी तरह की धर्म परिवर्तन की बात को नकार दिया है।

यह भी पढ़े- बैंक में नौकरी-लेकिन काम शर्मनाक, मिनटों में लड़कियों को फंसा लेता, चौथी शादी से पहले चौंकाने वाले

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara