
हजारीबाग ( hazaribagh). झारखंड के हजारीबाग जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां घर के नजदीक एक जंगल से सोमवार को एक किशोरी का शव बरामद किया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी में सामने आया कि वह सोमवार की सुबह से युवती घर में दिखी नहीं थी। मामले की जांच टाटीझरिया पुलिस थाना कर रही है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत की वजह पता चल सके, साथ ही केस दर्ज कर लिया गया है।
जंगल में लकड़ी लेने गए लोगों ने देखा
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ए कुमार ने बताया कि मांझीटोला के कुछ लोग दिन में मवेशियों को चारा चराने और जलाऊ लकड़ी लेने के लिए कंडापहाड़ी के जंगल में गए हुए थे वहां उन्होंने एक नाबालिग लड़की का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं उसकी पहचान की गई तो फूलमती कुमारी निवासी ग्राम जेरूवाडीह के रूप में हुई। पुलिस को उसके सिर पर धारदार हथियार से हमले के घाव मिले है। पुलिस को आंशका है कि रेप की वारदात के बाद हत्या को अंजाम दिया गया हो।
पहचान छुपाने के लिए की हत्या
जांच कर रही पुलिस का अनुमान है कि युवती से रेप की वारदात और अपनी पहचान छुपाने के लिए आरोपी ने मर्डर को अंजाम दिया होगा। शव को देखने के बाद मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने वहीं कपड़े पहने जो बीती रात को पहने थे। इसके अलावा पुलिस पूछताछ में मां ने बताया है कि बेटी किसी लड़के से बात करती थी। घटना के समय लड़की के पिता घर पर नहीं थे क्योंकि वह बाहर नौकरी करते है। उसका भाई भी शहर में रहकर मजदूरी करता है।
टाटीझरिया थाने के प्रभारी ए कुमार के साथ पुलिस एसपी मनोज चोठे ने कहा कि घटना की हर एंगल से जांच की जाएगी। मृतका हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने कहा हमने मामले को गंभीरता से लिया है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को जल्द अरेस्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़े- मंगेतर से मिलने आया घर, देखते ही लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ 25 वार, शादी से पहले ही अपनी दुल्हन को
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।