बच्चा चोरी के अफवाह में रोज हो रही घटनाएं: हजारीबाग नियोजन पदाधिकारी और उनके पति को बच्चा चोर समझ लोगों ने पीट

झारखंड के हजारीबाग में एक बार फिर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए गांव के लोगों ने एक अधिकारी की और उसके पति की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत कराया गया। वहीं मामले में पुलिस में दोनों ने लिखित शिकायत की है।

हजारीबाग: झारखंड में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह फिर से फैली है। रोज किसी ना किसी की बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई हो रही है। इस बार तो एक सरकारी अधिकारी को ही लोगो ने बच्चा चोर समझ लिया। बच्चा चोर समझ हजारीबाग नियोजन पदाधिकारी ज्योतसना दास की लोगों ने पिटाई कर दी। बीच बचान करने आए उनके पति विजय कुमार दास और चतरा जिले के नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार को भी ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ पीटा। पुलिस मौके पर पहंची तो तीनों की जान बची। मामला मंगलवार की शाम हजारीबाग के बड़कागांव के लांगतू में त्रिवेणी सैनिक कंपनी के कार्यालय के पास की है। घटना के तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पुलिस ने पहुंचाया। इस मामले में नियोजन पदाधिकारी और ग्रामीणों ने एक दूसरे के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की है। 

कार का कांच चढ़ाने पर उग्र हुए ग्रामीण
बताया जा रहा है कि नियोजन पदाधिकारी अपने पति के साथ कार से दो लोगों का नियोजन की जानकारी लेने त्रिवेणी सैनिक कंपनी गई थी। उनके साथ चरतार के नियोजन पदाधिकारी भी थे। तीनों कार में बैठ कर बात कर रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों को पास आते देख अधिकारियों ने कार का शीशा चढा लिया। ग्रामीणों ने उनपर बच्चा चोर होने का संदेह हुआ। वे पूछताछ के लिए कार के पास गए। अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया तो लोगों को और शक हुआ। फिर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। महिला अधिकारी के साथ मारपीट करने लगे। उनके पति और चतरा के नियोजन पदाधिकारी बीच बचाव करने आए तो लोगों ने उन दोनों की भी पिटाई कर दी। फिर बड़कागांव की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को भीड़ से बचाया। 

Latest Videos

बच्चे को खींचने का कर रही थी प्रयास
इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि कार पर बैठी एक महिला एक बच्चे को खींच कर कार पर चढाने का प्रयास कर रही थी। इस ग्रामीण कार के पास पहुंचे और बच्चे को बचाया। अगर वे अधिकारी हैं तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। इधर, मामले को लेकर जिले के एसपी मनोज रतन चौबे ने बताया कि दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चा चोरी के अफवाहों पर ध्यान ना दें। कोई भी कानून हाथ में ना ले। अगर ऐसा कोई मामला है तो पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढ़े- क्रूरता की हद: पत्नी को मार डाला...बुजुर्ग मां और बच्चों को भी नहीं छोड़ा, फिर खुद के कर लिए टुकड़े-टकुड़े

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!