Jharkhand Budget:झारखंड सरकार 3 मार्च को बजट पेश करेगी, क्या पुरानी पेंशन बहाल होगी? जानें हेमंत सोरेन का जवाब

सीएम ने विधानसभा में साफ किया कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है। राज्य में अभी नई पेंशन योजना ही लागू है। राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने का उदाहरण दिया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2022 9:08 AM IST / Updated: Mar 01 2022, 04:25 PM IST

रांची। झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार 3 मार्च को राज्य का सालाना बजट 2022-2023 पेश करेगी। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव दूसरी बार झारखंड विधानसभा में बजट पेश करेंगे। राजस्थान बजट के बाद इस बात की चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या झारखंड में भी पुरानी पेंशन बहाली की जाएगी और बजट में हेमंत सरकार इसका ऐलान कर सकती है? इन सवालों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद जवाब दिया है।

सीएम ने विधानसभा में साफ किया कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है। राज्य में अभी नई पेंशन योजना ही लागू है। राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने का उदाहरण दिया जा रहा है। लेकिन सच्चाई यह है कि वहां भी अभी यह नियम लागू नहीं हुआ है। इस संबंध में कर्मचारी संघों से बात हुई है। सारा कुछ आकलन करने के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा। विधायक प्रदीप यादव ने यह सवाल मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान उठाया था।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- Jharkhand Budget: 3 मार्च को हेमंत सोरेन सरकार पेश करेगी बजट, क्या हैं जनता की उम्मीदें, जानिए पूरी डिटेल

झारखंड में कोई शराबबंदी नहीं होगी
बजट को लेकर यह भी चर्चा है कि झारखंड सरकार शराबबंदी पर कोई निर्णय ले सकती है। इस सवाल पर भी सीएम सोरेन ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर अब तक कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है। ना ही इस पर कोई विचार किया गया है। उन्होंने साफ कहा कि झारखंड में शराबबंदी नहीं होगी। ना ऐसा कोई मामला हमारे विचाराधीन है। कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में राज्य में पूर्ण शराबबंदी का मामला उठाया था।

यह भी पढ़ें-Mahashivratri 2022: झारखंड के इस स्थान को कहते हैं देवताओं का घर, यहां है रावण द्वारा स्थापित ज्योतिर्लिंग

किसानों के लिए 400 करोड़ का प्रावधान कर सकती है सरकार
माना जा रहा है कि हेमंत सरकार इस बार बजट में गरीबों और किसानों को बड़ी राहत दे सकती है। इसके अलावा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर विशेष फोकस किया जाएगा। राज्य सरकार बजट में किसानों के लिए 400 करोड़ का प्रावधान कर सकती है। विधानसभा में आज यानी 2 मार्च को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी। विधानसभा का सत्र 25 मार्च तक चलेगा। इसमें 17 कार्य दिवस हैं। सोमवार को सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया।

यह भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना की नई गाइडलाइन, 7 मार्च से स्कूल खुलेंगे, बाजार रात 8 बजे के बाद भी खुले रहेंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान