सराईकेला- खरसावां साले मर्डर केसः पांच दिन बाद भी आरोपी पकड़ से दूर, पूर्व विधायक से मिले हेल्थ मिनिस्टर

सराईकेला-खरसावां जिले में हुए पूर्व विधायक के साले के हत्यारों का पांच दिनों बाद भी पुलिस पता नहीं लगा पाई है। इस मामले की आगे  की कार्यवाही के लिए कोल्हान डीआईजी ने अधिकारियों के साथ कि बैठक। तो वहीं पूर्व विधायक से मिले हेल्थ मिनिस्टर।

सराईकेला-खरसावां ( saraikela- kharsawa). झारखंड के सराईकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या करने वालों को पुलिस घटना के पांच दिनों बाद भी नहीं पकड़ पाई है। ना ही उनकी हत्या के कारणों का पता चल पाया है। कन्हैया सिंह की हत्या के बाद से आदित्यपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे है। हर तरफ पुलिस का विरोध हो रहा है। भाजपा, कांग्रेस, क्षत्रिय संघ ने थाना का घेराव किया, 72 घंटे का अल्टीमेटम देने के बाद भी अपराधी नहीं पकड़े गए तो लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन भी किया। पैदल मार्च की गई। अब पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने हत्याकांड का खुलासा के 48 घंटे का अल्टीमेटम आदित्यपुर पुलिस को दिया है। नहीं पकड़े जाने पर पूरे कोल्हान को बंद करने की बात कही है। पुलिस जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

कोल्हान डीआईजी ने एसआईटी के साथ कि बैठक
सोमवार को कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा आदित्यपुर थाना पहुंचे। हत्याकांड के खुलासे के लिए बनाई गई एसआईटी टीम के साथ बैठक की। जांच कहां तक पहुंचा इसकी जानकारी ली। 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया। बैठक में जिले के एसपी आनंद प्रकाश, एसडीपीओ हरविंदर सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव सिंह मौजूद रहे। अजय लिंडा ने आम लोगों से भी इस कांड से जुड़े किसी भी तरह की जानकारी देने की अपील की। सूचना देने के लिए 9431706135 जारी किया। 

Latest Videos


 
जिलें में लॉ एंड ऑर्डर खराब
इधर, सोमवार को राज्य के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता पूर्व विधायक अरविंद सिंह से मिलने उनके आदित्यपुर स्थित घर पहुंचे। बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिले में एंड ऑर्डर खराब काफी खराब हो चुका है। आदित्यपुर में आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई है। जिसे पुलिस रोकने में विफल है। पुलिस की कार्यशैली ओर सवाल खड़े हो रहे है। आदित्यपुर में ही हाल के दिनों में आधा दर्जन से ज्यादा हत्याएं हो चुकी है। बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री से कन्हैया सिंह की हत्या को लेकर चर्चा करने की बात कही।

रात में अपराधियों ने मारी थी गोली
जानकारी को 29 जून की रात तीन अपराधियों ने कन्हैया सिंह की हत्या की थी। उन्हें गोली मारने के अलावा उनपर चापड़ से भी बदमाशों ने हमला किया था। गोली लगने के कारण कन्हैया सिंह की एक आंख बाहर निकल आई थी। इधर, पुलिस की कार्यशैली से नाराज पूर्व विधायक अरविंद सिंह हत्यारो की सूचना देने वालों को अपनी ओर से एक लाख रुपए की इनाम देने की घोषणा की है।


यह भी पढ़े- झारखंड में पूर्व विधायक के साले की हत्या, इतनी भयानक मौत कि आंख निकलकर आ गई बाहर...तड़ातड़ बरसाईं गोलियां

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?