रहस्यों से भरा है बाबा वैद्यनाथ का यह पंचशूल, जानिए महाशिवरात्रि के 2 दिन पहले उसे क्यों नीचे उतारा गया

Published : Feb 20, 2020, 10:32 AM IST
रहस्यों से भरा है बाबा वैद्यनाथ का यह पंचशूल, जानिए महाशिवरात्रि के 2 दिन पहले उसे क्यों नीचे उतारा गया

सार

यह रहस्ययमी पंचशूल देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम स्थित शंकर-पावर्ती के मंदिर पर चढ़ा रहता है। बाबा वैद्यनाथ प्राचीन धार्मिक स्थल है।

देवघर, झारखंड.  यहां के प्राचीन धार्मिक स्थल बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर में चढ़ा पंचशूल महाशिवरात्रि के 2 दिन पहले सफाई के लिए उतारा गया। इस दौरान धार्मिक आयोजन हुए। यह पंचशूल शंकर-पावर्ती के मंदिर पर चढ़ा रहता है। गुरुवार सुबह महंत सरदार पंडा द्वारा विशेष पूजा-अर्चना के बीच पंचशूल को नीचे उतारा गया। पूरे साल सिर्फ महाशिवरात्रि पर ही यह पंचशूल सफाई के लिए नीचे उतारा जाता है। शिवरात्रि पर विशेष पूजा-अर्चना के बाद उसे पुन: शिखर पर चढ़ा दिया जाता है।

रामायण काल से जुड़ा है पंचशूल का रहस्य...
पचंशूल का जिक्र कई हिंदू धर्म ग्रंथों में मिलता है। इसके अनुसार भगवान विष्णु ने स्वयं यहां शिवलिंग स्थापित किया था। उन्होंने ग्वाले का भेष धारण करके रावण को रोका था, जो कैलाश पर्वत से शिवलिंग उठाकर लंका ले जा रहा था। कहते हैं कि सिर्फ रावण को पंचशूल के सुरक्षा कवच को भेदना आता था। भगवान राम तक इसका रहस्य नहीं जानते थे। विभीषण ने ही भगवान राम को इस बारे में बताया था। तभी वे अपनी सेना को लेकर लंका पहुंच पाए थे। यह भी कहा जाता है कि पंचशूल के दर्शन से काम,क्रोध, लोह, मोह और ईर्ष्या जैसे पांच शूलों से मुक्ति मिलती है।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

देश को झकझोर देने वाली खबर: बेटे के शव को सब्जी के थैले में लेकर घर पहुंचा बेबस पिता
2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव