जमशेदपुर में बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में CBI बन पहुंचे ठग, हथियार के दम पर गहने व नगदी लूटी

झारखंड के जमशेदपुर जिलें के गुरुवार 18 अगस्त की सुबह बैंक ऑफ इंडिया में सनसनीखेज वारदात हुई। जहां आरोपियों ने खुद को सीबीआई ऑफिसर बता, हथियार के साथ बैंक में घुसें फिर वहां से लाखों की नकदी और ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए है। लूट की वास्तविक कीमत जांच के बाद पता चलेगी।

जमशेदपुर( झारखंड): झारखंड के जमशेदपुर में गुरुवार की सुबह बड़ी वारदात हुई। खुद को सीबीआई का अफसर बता हथियारबंद चार अपराधियों ने उलीडीह थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया मानगो डिमना चौक शाखा में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। ग्राहकों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और बैंक के लॉकर से नगद रुपए और गहने लूट लिए। भागने के क्रम में अपराधी बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। अपराधियों द्वारा बैंक के बाहर एक राउंड फायरिंग भी की गई। लूट के दौरान अपराधी करीब 25 मिनट तक बैंक के भीतर रहे। ग्राहकों को बंधक बनाकर उनसे मोबाइल भी ले लिया। सूचना पाकर एसएसपी प्रभात कुमार, डीएसपी हेड हेड क्वार्टर टू वीरेंद्र राम, उलीडीह थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल बैंक पहुंचे। एसएसपी ने कहा कि फायरिंग की घटना नहीं हुई है। अपराधियों द्वारा 30 से 35 लाख नगद और करीब 40 लाख के गहनों की लूट होने की बात बताई जा रही है। वही बैंक प्रबंधन का कहना है कि जांच करने के बाद ही कितने रुपए और कितने घंटों की लूट हुई इसका पता चल पाएगा। घटना के बाद से लोगों में दहशत है। पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। 

Latest Videos

बैंक खुलते ही अपराधियों ने बोला धावा
गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे बैंक खुला। अपराधी पहले से ही बैंक के पास घात लगाए बैठे हुए थे। जैसे ही बैंक खुला अपराधी हथियार का भय दिखाकर बैंक परिसर में घुस गए। बैंक में मौजूद ग्राहकों ने बताया कि अपराधियों द्वारा कहा गया कि बैंक में सीबीआई की रेड पड़ी है। यह कहते हुए अपराधियों ने उनसे मोबाइल ले लिया। फिर पिस्तौल की नोंक पर उन्हें बंधक बना लिया। एक अपराधी गेट के पास खड़ा था। जबकि तीन अपराधी लॉकर के पास गए और उसमें रखे नगद रुपए और गहने निकाल लिए। ब्रांच मैनेजर के चेंबर में जाकर वहां रखा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले लिया। चारों ने मुहं में रुमाल बांध रखा था। 

पास ही में है एक्सिस बैंक
बैंक ऑफ इंडिया मानगो डिमना चौक शाखा के बगल में ही एक्सिस बैंक संचालित है। अपराधियों ने सिर्फ बैंक ऑफ इंडिया में ही लूट की घटना को अंजाम दिया जबकि एक्सिस बैंक में घुसे तक नहीं। ग्राहकों का कहना है कि घटना के समय बैंक ऑफ इंडिया में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। जिस कारण अपराधी निर्भय होकर बैंक परिसर में घुसे और लूट की घटना को अंजाम दिया। 

मामले की जांच कर रहे एसएसपी प्रभात कुमार  ने बताया कि  बैंक ऑफ इंडिया मानगो डिमना चौक शाखा में हथियारबंद चार अपराधियों में लूट की घटना को अंजाम दिया है। सभी खुद को सीबीआई का अफसर बता बैंक में घुसे थे। वहां से 30 से 35 लाख की लूट की बात बताई जा रही है।उन्होंने कहा कि अपराधियों द्वारा फायरिंग नहीं कि गई है।

यह भी पढ़े- उदयपुर में कागज के खिलौने की तरह पानी में बह गया पंद्रह सौ किलो वजनी ट्रक, देखें लाइव वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News