झारखंड की गजब खबर: चोरों ने इतनी बाइक चुराई की शोरूम सा बन गया! ऐसे बेचते की पुलिस भी हैरत में

झारखंड के जमशेदपुर जिलें से एक बड़े बाइक चोर गैंग पकड़ने की खबर निकलकर आ रही है। शहर कोतवाली के ASP प्रभात  कुमार ने थाने में प्रेस कॉन्प्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चोरी के बाइक के साथ 5 आरोपी भी अरेस्ट किए गए है..

जमशेदपुर. झारखंड के जमशेदपुर  जिलें में पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्जीय बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। इन चोरों के पास से एक नहीं, दो नहीं पूरे 67 चोरी की बाइक पुलिस ने बरामद की है। बाइकों की चोरी जमशेदपुर शहर और उसके आस-पास के इलाकों से पीछले तीन महिनों में की गई थी। पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है। बुधवार को जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने कोवाली थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि विशेष टीम का गठन कर इस पूरे मामले का खुलासा किया गया। यह गिरोह तीन स्तर पर काम करता था। अभी पांच को ही गिरफ्तार किया गया है जबकि कई अभी फरार हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों में विकास पात्रो उर्फ विक्कू, हरे कृष्णा गोप, मोकरो हांसदा, शेख अजहरुद्धीन और मो अकरम शामिल हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है। इसे जमशेदपुर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। 

तीन स्तर पर गिरोह करता था काम
एसएसपी ने बताया कि जमशेदपुर पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है। बाइक चोरी का यह गिरोह तीन स्तर पर काम करता था। एक गिरोह बाइक चोरी करता था, जबकि दूसरा गिरोह चोरी की बाइक को बेचने का या गिरवी रखने का काम करता था। जबकि तीसरा चोरी की बाइक खरीदने वालों को ढूंढता था। गिरोह में शामिल बदमाश चोरी की बाइक को बेच या गिरवी रख कर पैसे कमाते थे। उन्होंने बताया कि एक नंबर का इस्तेमाल गिरोह के सदस्य चोरी की कई बाइकों में करते थे। 

Latest Videos

गांव में फैलाई गाड़ी बेचने की झूठी अफवाह 
एसएसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने अपने गांव या आस-पास के इलाकों में यह अफवाह फैलाई थि कि वे लोग सेकेंड हैंड बाइक की खरीद बिक्री करते हैं। इस कारण लोग इनकी बातों में आकर बाइक खरीद लेते थे। पुलिस ने पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के ढेमांग बाजार से चोरी की गई बाइक के साथ विकास पात्रो नामक बदमाश को सबसे पहले पकड़ा था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्वीं सिंहभूम जिले के घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया समेत आस-पास के इलाकों से 40 से 50 बाइक की चोरी की है। जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चोरी की 67 बाइक को बरामद किया। पुलिस को और भी बाइक मिलने की संभावना है। 

2 अगस्त को भी 11 चोरी की बाइक पुलिस ने की थी बरामद
जमशेदपुर पुलिस ने 2 अगस्त को भी चोरी की 11 बाइक के साथ तीन बदमाशों को जेल भेजा था। जिले के कमलपुर थाना क्षेत्र से इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। इनमें एक बदमाश का गैरेज भी है। वह चोरी की बाइक को पश्चिम बंगाल में सात से आठ हजार रुपए में बेच देता था।

यह भी पढ़े- झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र का चौथा दिन...धरने पर बैठे बीजेपी विधायक, सरकार पर लगाया इस्लामीकरण का आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय