सार

झारखंड की विधानसभा में हुए मानसून सत्र में भाजपा विधायको का विरोध प्रदर्शन 3 अगस्त के दिन भी जारी रहा। उन्होंने मौजूदा सरकार पर इस्लामीकरण का आरोप लगया। इसके अलावा विधायक लंबोदर महतो ने सदन के बाहर खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग करते नजर आए..

रांची (झारखंड). झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन की शुरूआत से पहले ही विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। जेएमएम की सरकार पर बीजेपी विधायकों ने इस्लामीकरण का आरोप लगाते हुए सदन में प्रदर्शन किया। इसके बाद विधायक वॉक आऊट कर गए। आजसू के विधायक लंबोदर महतो और बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर धरना दिया। विधायक लंबोदर महतो ने सदन के बाहर 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग कर रहे थे। लंबोदर महतो ने कहा कि पिछले बजट सत्र में ही सरकार ने आश्वासन दिया था कि त्रिस्तरीय समिति का गठन करके स्थानीय नीति पर फैसला लिया जाएगा, लेकिन 4 महीने बाद भी इस पर कोई पहल नहीं हुई है। 

सदन में विधायकों के निलंबन पर प्रदर्शन
झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का चौथे दिन सदन से विधायकों के निलंबन को लेकर भाजपा के विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद वे सदन से वॉक आउट कर गए। सत्र की शुरुआत जैसे ही हुई तो भाजपा विधायक विधानसभा पहुंचे, केसरिया पारंपरिक पोशाक पहने बीजेपी विधायकों ने सीढ़ियों पर बैठकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान सभी विधायक ने सरकार विरोधी नारे लगाए। झारखंड राज्य को सूखाग्रस्त का दर्जा दिए जाने की मांग के साथ ही मौजूदा सरकार पर राज्य का इस्लामीकरण करने का आरोप भी लगाया। 

स्कूलों के नामों में उर्दू शब्द जोड़ने के मामले पर सरकार को घेरा
झारखंड के स्कूलों के नाम में उर्दू शब्द जोड़ने और रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने के मामले पर बीजेपी नेता ने हेमंत सोरेन सरकार को विपक्षी दलों ने जमकर घेरा। विपक्षी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार झारखंड का इस्लामीकरण करने में लगी हुई है लेकिन, बीजेपी ऐसा होने नहीं देगी। अगर वह शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी देगी तो हम मंगलवार को अवकाश घोषित करने की मांग करेंगे। बिरंची नारायण ने कहा कि शिक्षा का उर्दूकरण करना बंद करना चाहिए। विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन वैसे मुख्यमंत्री हैं जो भ्रष्टाचार को समर्थन दे रहे हैं, उन्हें गद्दी छोड़ देनी चाहिए। 

सरयू राय बोले- पूर्व मंत्री नीरा यादव ने स्कूलों से उर्दू शब्द हटाने का दिया था निर्देश
जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने कहा कि शिक्षा मंत्री रहते नीरा यादव ने कुछ स्कूलों से उर्दू शब्द हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन इस बात की पड़ताल होनी चाहिए कि वह कौन सी ताकतें हैं जो इस तरह के आदेश को रोकने का काम किया है। 

हगांमा करने के कारण बीजेपी के विधायक हो चुके है सस्पेंड
आपको बता दें कि मानसून सत्र के समाप्त होने से एक दिन पहले स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने भारतीय जनता पार्टी के चार विधायकों को 4 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया था। इनमें विधायक भानु प्रताप शाही, धुलु महतो, जयप्रकाश भाई पटेल और रणधीर सिंह शामिल हैं। ये विधायक मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वेल में आ गए थे और विभिन्न आरोपों और भ्रष्टाचार पर बहस को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

सरकार की कथनी करनी में अंतर
आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि इस सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। वहीं धरना पर बैठे बीजेपी विधायकों ने सरकार पर शिक्षा का इस्लामीकरण करने का आरोप लगाया। विधायकों ने झारखंड में इस्लामीकरण बंद करो, शिक्षा का इस्लामीकरण बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे। विधायक अनंत ओझा ने कहा कि जब से यह सरकार सत्ता में आयी है सदन का इस्लामीकरण, राज्य का इस्लामीकरण करने में लगी है। यह सरकार तुष्टीकरण की पराकाष्ठा पार कर चुकी है। 

स्पीकर ने दी विधायकों को नसीहत..
सत्र की शुरूआत से पहले ही स्पीकर ने भाजपा विधायकों को नसीहत दी थी कि विरोध करिए, लेकिन आचरण ठीक रखिए। आसन आखिर कितना झुकेगा। इस पर सीपी सिंह ने कहा कि – झुकने की जरुरत नहीं है, सबको सस्पेंड कर दीजिए। इस दौरान थोड़ी देर के लिए भाजपा विधायक राज सिन्हा विधानसभा सचिव के टेबल पर बैठ गए। प्रदीप यादव इसपर उखड़ गए, कहा कि सबको बाहर करिए। सत्तापक्ष ने भी नारेबाजी तेज कर दी। इस बीच सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

सीएम हेमंत सोरेन ने जताई नाराजगी
सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा विधायकों के हंगामा करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि सदन में जिस तरह से उनका आचरण देखने को मिला है, वो कहीं ना कहीं सुनियोजित षडयंत्र के तहत ये काम कर रहे हैं। वहीं विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सुखाड़ पर सरकार गंभीर है। जल्द ही इसको लेकर जरूरी इंतजाम किए जाएंगे।

यह भी पढ़े- झारखंड कांग्रेस के तीन निलंबित विधायकों की जांच करने CID पहुंची दिल्ली, लोकल पुलिस ने कार्यवाही करने से रोका