जमशेदपुर डबल मर्डर केस: बेटी का सुसाइड नोट- पापा ने मम्मी को दी मौत, इसलिए मैंने उनको मारा, अब मैं मरने जा रही

जमशेदपुर डबल मर्डर केस में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस को मृतकों के घर से एक सुसाइड नोट मिला है जो दंपत्ति की 15 साल की बेटी खुशबू के नाम पर हैं। उसमें लिखा है कि पापा ने मम्मी को मार दिया है। इस कारण मैंने पापा को मार दिया

जमशेदपुर (झारखंड). जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट स्थित मंडल बस्ती में हुए डबल मर्डर में पुलिसिया जांच के दौरान अब नया मामला निकल कर सामने आया है। मृतकों के घर में जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जो दंपत्ति की 15 साल की बेटी खुशबू के नाम पर हैं। उसमें लिखा है कि पापा ने मम्मी को मार दिया है। इस कारण मैंने पापा को मार दिया है और मैं अब सुसाइड करने जा रही हूं। पुलिस ने सुसाइट नोट को जब्त कर लिया है। हालांकि मृतकों के परिजनों का कहना है कि नोट में लिखावट खुशबू की नहीं है। जबकि पुलिस यह पता लगा रही है कि सुसाइड नोट किसने लिखा। इस हत्याकांड का जांच पूरी तरह से बेटी के बरामद होने तक टिका है। पुलिस सरगर्मी से खुशबू की तलाश कर रही है। 

खुशबू आखिर कहां गई
भुपेंद्र प्रसाद और सविता की बड़ी बेटी नीलम कुमारी उर्फ खुशबू घटना के बाद से आखिर कहां गई यह सवाल सभी पूछ रहे हैं। पुलिस इस सवाल का जवाब तलाश रही है। खुशबू के नाम का सुसाइड नोट मिलने से पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं। पुलिस कई टीम बनाकर खुशबू के तलाश में इधर-उधर हाथ मार रही है। नीलम कुमारी उर्फ खुशबू बर्मामाइंस के बीपीएम हाई स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा है। वह मंडल बस्ती में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। जबकि उसके दो भाई बिहार के फुलवारीशरीप में अपने नानी के घर पर रहते हैं। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि एक सुसाइट नोट मिला है। सोसाइट नोट खुशबू की लिखी है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। उसकी तलाश के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। 

Latest Videos

हत्या करने के लिए हथौड़ा का इस्तेमाल 
भुपेंद्र प्रसाद (40) और पत्नी सविता देवी (34) की हत्या के लिए हथौड़ा का इस्तेमाल किया गया है। हत्यारे में दोनों के सिर पर हथौड़ा से कई वार किया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को जांच में घर से एक हथौड़ा मिला है। जो बिल्कुल नया है। इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे ने पूरी प्लानिंग के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया। अब दोनों की हत्या किसी और ने की या मिले सुसाइट नोट में जो बात लिखी है वह सही है इसका पता पुलिस लगा रही है। खुशबू के मिलने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा। वहीं, परिवार वालों ने भुपेंद्र और सविता का किसी से विवाद होने की बात नहीं बता रहे हैं। वहीं पुलिस प्रेम प्रसंग को लेकर भी मामले कि जांच कर रही है। भुपेंद्र का मोबाइल जब्त कर पुलिस उसका इतिहास खंगाल रही है। जानकारी हो कि 7 अगस्त की रात भुपेंद्र और उसकी पत्नी की हत्या की गई। सोमवार सुबह दोनों का श‌‌‌‌व घर में मिला। बेटी लापता है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद हत्यारे बेटी को उठा ले गए।  

जमशेदपुर में पहले भी हत्या के लिए किया जा चुका है हथौड़े का इस्तमाल
जमशेदपुर में हत्या के लिए हथौड़े का हथियार के रुप में इस्तेमाल करना कोई नया नहीं है। इससे पहले भी यहां चार लोगों की हत्या हथौड़ा से की जा चुकी है। कदमा थाना क्षेत्र के तिस्ता रोड में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, दो बेटी और बेटियों की ट्यूशन टीचर की हत्या की थी। हत्या के लिए आरोपी ने हथौड़े का इस्तमाल किया था। 12 अप्रैल 2021 को टाटा स्टील के पूर्व फायर बिग्रेड कर्मी दीपक ने अपनी पत्नी वीणा कुमारी, दो बेटी श्रावणी कुमारी, दिव्या कुमारी और ट्यूशन शिक्षिका रिंकी घोष की हत्या की थी। चारों की हत्या के लिए उसने हथौड़े का इस्तमाल किया था। पकड़ाने के बाद पूछताछ में उसने पुलिस को बताया था कि वेबसीरिज हथौड़ा त्यागी के कैरेक्टर से प्रेरित होकर उसने हत्या के लिए हथौड़ा का इस्तामल किया था। आरोपी दीपक फिल्हाल जेल में है।

यह भी पढ़ें-घर की चौखट से रिस रहा था खून, पुलिस दरवाड़ा तोड़ अंदर गई तो, नजारा देख रह गई दंग, घटना के बाद नाबालिग हुई अगवा

 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम