बुलेट रानी आखिरी सांस तक जेल में रहेगी: पति की हत्या कर शव फ्रिज में रखा, ब्यॉयफ्रेंड के प्यार में बनी कातिल

बता दे कि 12 जनवरी, 2018 को शमशेर रेसिडेंसी में रहने वाले जमीन कारोबारी तपन दास की हत्या हुई थी। यह हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी श्वेता दास उर्फ बुलेट रानी ने अपने प्रेमी सुमित और अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। इसके बाद राज को छिपाने के लिए आरोपियों ने शव को फ्रिज में रखकर अगले दिन ऑटो से बड़ाबांकी की झाड़ी में फेंक दिया था।

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2022 12:03 PM IST / Updated: Jan 29 2022, 05:38 PM IST

जमशेदुपर, झारखंड के जमशेदुपर बहुचर्चित हत्याकांड जमीन कारोबारी तपन दास की हत्या के मामले में शनिवार को अदालत ने फैसला सुना  दिया है। जिसमें मृतक तपन की पत्नी बुलेट रानी के नाम से चर्चित श्वेता दास के साथ उसके प्रेमी सुमित सिंह और साथी सोनू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यानि अब यह बुलेट रानी अपनी आखिरी सांस तक हवालात में बंद रहेगी। 

इस मामले में एएसपी सहित 10 लोगों की हुई गवाही
दरअसल, जमशेदपुर जिला अदालत के एडीजे 4 राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने तपन दास की हत्या के मामले में 27 जनवरी को ही सभी को दोषी करार दिया था। लेकिन फैसला आज शनिवार को सुनाया। जिसमें सभी को पांच पांच हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में तत्कालीन एएसपी कुमार गौरव के अलावा 10 लोगों की गवाही हुई थी। जिसके बाद उनको आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

Latest Videos

शव को फ्रिज में रखकर झाड़ियों में फेंका
बता दे कि 12 जनवरी, 2018 को शमशेर रेसिडेंसी में रहने वाले जमीन कारोबारी तपन दास की हत्या हुई थी। यह हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी श्वेता दास उर्फ बुलेट रानी ने अपने प्रेमी सुमित और अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। इसके बाद राज को छिपाने के लिए आरोपियों ने शव को फ्रिज में रखकर अगले दिन ऑटो से बड़ाबांकी की झाड़ी में फेंक दिया था। शव बरामद होने के बाद खुद युवती ने थाने में जाकर आज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला तक दर्ज करा दिया।

पुलिस की मार से उगल दिया सारा राज
पुलिस ने जब मामले की जांच बारीकी से की तो वारदात की एक-एक परतें खुलने लगीं। शमशेर रेसीडेंसी में लगे सीसीटीवी खंगाले गए तो हत्या का राज खुलने लगा। उसमें युवकों के फ्लैट में आने-जाने के अलावा टेंपो से फ्रिज ले जाते देखा गया। जिसके बाद महिला से पुलिस ने पूछताछ की। शुरू में तो उसने बार-बार अपने बयान बदले, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गई। इसके बाद बुलेट रानी ने अपना जुर्म कबूलते हुए सारी कहानी बयां कर दी। 

ऐसे  श्वेता से बन गई बुलेट रानी 
बता दें कि अपने पति की हत्या करने वाली श्वेता को शादी से पहलेही बुलेट चलाने का शौक था। इतना ही नहीं वह बंदूक रखने की भी शौकीन थी। अपने इन शौक को पूरे करने के लिए उसने बुलेट खरीदी और बंदूक लेकर इलाके में घूमने लगी। जिसके बाद से इलाके के लोग उसको बुलेट रानी नाम से पुकारने लगे। हालांकि उसकी इन हरकतों का पति तपन हमेशा ही विरोध करता था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।