जमशेदपुर जिलें में हुई अपराध की 3 घटनाएंः 45 मिनट केअंदर कांग्रेस नेता पर फायरिंग, बैंक इंप्लॉई से लूट और चोरी

झारखंड के जमशेदपुर  जिले के बिष्टुपुर में अपराध की तीन घटनाएं हुई, जिसमें कांग्रेस नेता पर गोली चली, तो वहीं बैंककर्मी से चलती गाड़ी में लूट की गई तो शिक्षिका के घर चोरों ने बोला धावा। पुलिस 3 मामलों में आरोपियों की तलाश में जुटी।

जमशेदपुर: जमशेदपुर में अपराध चरम पर है। 15 जुलाई की देर शाम 45 मिनट के भीतर फायरिंग और लूट की दो घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने जिले के नए एसएसपी प्रभात कुमार का स्वागत किया। दोनों घटनाएं बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में घटी। जिले के डीसी और एसएसपी आवास से करीब 100 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने महिला बैंक कर्मी से इयररिंग लूट ली। जबकि धतकीडीह में कांग्रेस नेता मो इकबाल पर उनके घर के बाहर ही फायरिंग की गई। हालांकि उन्हें गोली नहीं लगी। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है।

पहला मामलाः मिस फायर होने से कांग्रेस नेता की बची जान
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह बी ब्लॉक रोड नंबर 8 में रहने वाले कांग्रेस नेता मोहम्मद इकबाल पर 15 जुलाई की रात करीब 6:45 बजे फायरिंग हुई। दो राउंड गोली चली जबकि एक गोली में मिस फायर हो गया। उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मौके से खोखा बरामद किया है। कांग्रेस नेता ने फायरिंग का आरोप नशेड़ी गैंग के सरगना सलमान खान उसके साथी जाफर और गामा पर लगाया है। मो इकबाल ने बताया कि वह अपनी बहन की मंगनी की समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकल रहा था। इसी दौरान अचानक सलमान अपने साथियों के साथ आया और उस पर फायरिंग शुरू कर दी। पहली गोली मिस फायर वह तो वे डर कर भागने लगे। इसी दौरान सलमान द्वारा और दो राउंड गोली चलाई गई। कांग्रेस नेता ने कहा कि अड्डेबाजी और नशा बेचने का विरोध करने पर उन पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस के अनुसार कांग्रेस नेता भी हाल ही में जेल से छूटा है। वह पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल गया था।

Latest Videos

दूसरा केसः चलती स्कूटी में बैंक कर्मी से लूट
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में ही स्थित डीसी और एसएसपी आवास के करीब 100 मीटर की दूरी पर बैंक कर्मी श्वेता सिंह से स्कूटी सवार दो अपराधियों ने 15 जुलाई की शाम करीब 6:00 बजे ईयर रिंग की लूट कर ली। बदमाशों ने अपराधियों ने लैपटॉप भी लूटना चाहा। लेकिन वह इसमें नाकाम रहे। जिसके बाद अपराधियों ने बैंक कर्मी को धक्का देकर गिरा दिया। श्वेता सिंह स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़ी।जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई। उनका इलाज टीएमएच में चल रहा है। श्वेता सिंह ने बताया कि वे गोलमुरी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के पद पर काम करती है। काम खत्म कर शाम में वह सोनारी स्थित अपने घर जा रही थी। इसी दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनसे ईयर रिंग की लूट कर ली। जबकि लैपटॉप को उन्होंने किसी तरह से बचा लिया। 

 

तीसरा केसः  शिक्षिका ने हिम्मत दिखाते हुए चोर को पकड़ा, मौका देख फरार हुआ
वहीं, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के साउथ पार्क में रहने वाले शिक्षिका नूतन कुमारी के घर से चोरी हो गई। स्कूल छुट्टी होने के बाद शाम में अपने घर पहुंची तो घर के एक कमरे में एक चोर को देखा। वे दरवाजा बंद करते हुए पड़ोसियों को बुलाने चली गई। इसी बीच मौके का फायदा देख चोर दरवाजा तोड़कर भाग निकला। शिक्षिका ने बताया है कि चोर उनके घर में रखे अलमीरा से 50 हजार नगद और साढ़े तीन लाख के गहनों की चोरी की है। नूतन कुमारी सीतारामडेरा के ईस्ट बंगाल कॉलोनी सरकारी स्कूल की शिक्षिका है जबकि उनके पति विभूति कुमार खादी ग्राम उद्योग में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। पति रांची में रहते है। वे रोजाना घर बंद कर स्कूल जाती हैं।

फायरिंग, लूट और चोरी तीनो मामले में जांच चल रही है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फायरिंग।मामले में घटना स्थल से दो खोखा बरामद हुआ है। गोली चलाने वाले अपराधियों की पहचान हो गई है, विष्णु प्रसाद राउत, थाना प्रभारी, बिस्टुपुर।

यह भी पढ़े- हेमंत कैबिनेट का बड़ा फैसला: फिर से लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, इन्हें हर महीने मिलेगी 1 किलो दाल

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?