
जमशेदपुर (jamshedpur). जमशेदपुर में सेल्फी लेने के चक्कर में 16 साल के नाबालिग की खरकई नदी में डूब गया। जबकि उसके छोटे भाई को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। घटना होने के बाद देर शाम तक डूबे नाबालिग का कुछ पता नहीं चल पाया। स्थानीय गोताखोर लगातार नदी में उसकी तलाश कर रहे हैं। पुलिस भी मौके पर मौजूद है। घटना बुधवार की दोपहर बागबेड़ा थाना क्षेत्र के खरकई नदी के बड़ौदा घाट की है। डूबा नाबालिग विक्रांत सोनी (16) परसुडीह के गोलपहाड़ी का रहने वाला था। घटना की सूचना पर उसके परिजन भी नदी किनारे जुटे हुए हैं। उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
दोस्त भागे तो छोटा भाई बचाने के लिए नदी में कूदा
विक्रांत अपने पांच दोस्तों के साथ खरकाई नदी में नहाने के लिए गया था। उसका छोटा भाई भी साथ में गया था। नदी पर बने चेकडैम पर सेल्फी लेने के चक्कर में विक्रांत का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। उसे डूबता देख अन्य साथी मौके से भाग निकले। जबकि उसका छोटा भाई विक्रांत को बचाने के लिए नदी में कूद गया। लेकिन वह भी डूबने लगा। छोटे भाई को तो स्थानीय लोगों ने बचा लिया लेकिन विक्रांत पानी के तेज बहाव में बह गया। विक्रांत ने इसी वर्ष श्यामा प्रसाद स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। एलबीएसएम कॉलेज में वह इंटर में दाखिला लेने वाला था।
मामले की जांच कर रहे बागबेड़ा थाना के एएसआई विजय कुमार ने बताया कि डूबा युवक अपने कुछ साथियों के साथ नदी में नहाने आया था। सेल्फी लेने के क्रम में वह नदी में डूब गया। उसकी तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाने की तैयारी चल रही है।
यहां अक्सर होती है घटनाएं
स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए यह भी बताया कि बड़ौदा घाट में अक्सर ऐसी दर्दनाक घटनाएं होती रहती है। 10 दिनों पूर्व ही बर्मामाइंस के इंदर सिंह बस्ती में रहने वाले 17 साल का एक युवक डूब गया था। इसके पहले भी कई युवकों की यहां डूबने से मौत हुई है।
यह भी पढ़े- जामताड़ा का शॉकिंग मर्डरःमारकर रेत में दफनाया, मछली पकड़ने गए थे बच्चे, खेलते हुए मिला बालू में गड़ा हुआ शव
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।