स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने पर झारखंड शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई... हटाए जाएंगे 16 सीआरसीसी

झारखंड के जामताड़ा-गढ़वा के 43 सरकारी स्कूलों में समुदाय विशेष के द्वारा रविवार के बजाए शुक्रवार के दिन वीक ऑफ दिए जाने के मामले में झारखंड के शिक्षा विभाग ने कार्रवाही करते हुए 16 संकुल साधन सेवी को संस्पेंड किया जाएगा।
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 21, 2022 12:23 PM IST

जामताड़ा. झारखंड के जामताड़ा में जुमे की नमाज को लेकर गैर ऊर्दू विद्यालयों में रविवार की जगह शुक्रवार को अवकाश दिए जाने की आंच अब विभागीय अधिकारियों तक पहुंचने लगी है। इस मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जामताड़ा के जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर ने जामताड़ा, नारायणपुर व करमाटांड़ प्रखंड के 16 सीआरपी (संकुल साधन सेवी) को कार्यमुक्त करने के लिए उपायुक्त सह जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष को अनुशंसा भेजी है। इसके साथ ही डीईओ की ओर से शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारीयों पर भी घोर लापरवाही बरतने के आरोप में विभाग के नियमों का अनुपालन कराने में उदासीन रहे जामताड़ा के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी दीपक राम, नारायणपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कैलाशपति पातर एवं करमाटांड़ के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बंशीधर राम के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक, रांची को पत्राचार किया गया है। हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी विद्यालय में उर्दू शब्द को मिटा दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि अब गैर ऊर्दू विद्यालयों का संचालन सामान्य तरीके से किया जाएगा। विद्यालय शुक्रवार को खुलेंगे और रविवार को अवकाश रहेंगे। 

16 CRCC को कार्यमुक्त करने की अनुशंसा
इस मामले में आरोप है कि अनुश्रवण के क्रम में सीआरपी की ओर से डीएसई व बीईईओ कार्यालय को स्वघोषित उर्दू विद्यालयों के संबंध कोई जानकारी नही भेजी गई है, जिसे लापरवाही मानते हुए इस आधार पर डीईओ ने संबंधित संकुल के 16 सीआरपी को कार्यमुक्त करने की अनुशंसा की गई है। इसमें जामताड़ा प्रखंड के 02, करमाटांड़ के छह एवं नारायणपुर प्रखंड के 08 सीआरपी शामिल हैं। इससे पूर्व उक्त संबंधित सीआरपी से स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया था। जबकि विद्यालय के नाम के साथ लिखे उर्दू शब्द न मिटाने पर करमाटांड़ अंचल के प्राथमिक विद्यालय उपरभीठरा के  प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहनदास को पहले ही निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन रखा गया है। 

Latest Videos

यह है मामला
जामताड़ा में जुमे की नमाज को लेकर गैर ऊर्दू विद्यालयों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्‌टी दिए जाने के मामले की जांच में पता चला था कि जिले के जामताड़ा, करमाटांड़ व नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के 47 विद्यालयों का संचालन उर्दू स्कूल की तर्ज पर किया जा रहा था। जबकि ये सभी विद्यालय हिन्दी विद्यालय है, जहां शुक्रवार को विद्यालय में सप्ताहिक छुट्टी दी जा रही थी। वहीं रविवार को विद्यालय में पठन-पाठन का संचालन हो रहा था। इसके अलावे स्कूल के नाम के आगे उर्दू शब्द अंकित कर दिया गया था।

यह भी पढ़े- झारखंड के सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को वीक ऑफ और हाथ बांध प्रार्थना करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?