झारखंड विधानसभा की कार्यवाही तबरेज मामले में हंगामे के चलते स्थगित

झारखंड विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान हंगामे के कारण स्थगित करनी पड़ी
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2020 10:36 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान हंगामे के कारण स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने तबरेज अंसारी की हत्या के मामले में आरएसएस-भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया, जिसके बाद हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

रांची विधानसभा में राज्यपाल द्रोपदी मुर्म के मंगलवार को दिए अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान चर्चा प्रारंभ होते ही कांग्रेस के इरफान अंसारी ने जून 2018 में झारखंड में तबरेज अंसारी की भीड़ द्वारा की गयी हत्या में भाजपा और आरएसएस के लोगों का हाथ होने का आरोप लगाया।

इन आरोपों के तुरन्त बाद भाजपा के सभी विधायकों ने इस बयान का कड़ा विरोध किया और इरफान अंसारी से बयान वापस लेने और माफी की मांग की। लेकिन, इरफान अंसारी अपने बयान पर अड़े रहे और विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने मामले में हस्तक्षेप ना करते हुए माफी मांगने की बात इरफान अंसारी के विवेक पर छोड़ दी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!