झारखंड विधानसभा की कार्यवाही तबरेज मामले में हंगामे के चलते स्थगित

झारखंड विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान हंगामे के कारण स्थगित करनी पड़ी
 

रांची: झारखंड विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान हंगामे के कारण स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने तबरेज अंसारी की हत्या के मामले में आरएसएस-भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया, जिसके बाद हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

रांची विधानसभा में राज्यपाल द्रोपदी मुर्म के मंगलवार को दिए अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान चर्चा प्रारंभ होते ही कांग्रेस के इरफान अंसारी ने जून 2018 में झारखंड में तबरेज अंसारी की भीड़ द्वारा की गयी हत्या में भाजपा और आरएसएस के लोगों का हाथ होने का आरोप लगाया।

Latest Videos

इन आरोपों के तुरन्त बाद भाजपा के सभी विधायकों ने इस बयान का कड़ा विरोध किया और इरफान अंसारी से बयान वापस लेने और माफी की मांग की। लेकिन, इरफान अंसारी अपने बयान पर अड़े रहे और विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने मामले में हस्तक्षेप ना करते हुए माफी मांगने की बात इरफान अंसारी के विवेक पर छोड़ दी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts