1 फरवरी से झारखंड सरकार की नई गाइडलाइन: स्कूल, सिनेमा, जिम, पार्क को खोलने की अनुमति, जानिए कोरोना का स्टेटस

मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन और स्टेट आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश में कम हो रहे कोरोना केस को लेकर समीक्षा की गई। अब नए आदेश के मुताबिक, स्कूल-कॉलेज के अलावा फिर से जिम, पार्क, स्टेडियम, प्ले ग्राउंड, क्लब, सिनेमा हॉल को भी खोलने की इजाजत दी गई है। इतना ही नहीं  शादी समारोह में मेहमानों की संख्या बढ़ाकर 200 कर दी गई है।
 

रांची (झारखंड). पिछले एक सप्ताह से देशभर में कोरोना कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। जिसे देखते हुए झारखंड में एक बार फिर से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इनके साथ और भी कई चीजों में राज्य की जनता को राहत दी है।

जिम, पार्क, स्टेडियम, प्ले ग्राउंड, क्लब, सिनेमा को खोलने की इजाजत
दरअसल, सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन और स्टेट आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश में कम हो रहे कोरोना केस को लेकर समीक्षा की गई। अब नए आदेश के मुताबिक, स्कूल-कॉलेज के अलावा फिर से जिम, पार्क, स्टेडियम, प्ले ग्राउंड, क्लब, सिनेमा हॉल को भी खोलने की इजाजत दी गई है। इतना ही नहीं  शादी समारोह में मेहमानों की संख्या बढ़ाकर 200 कर दी गई है।

Latest Videos

कर्मचारी 100 फीसदी उपस्थिति के साथ आएंगे ऑफिस
वहीं कोरोना के मामलों में गिरवट देखते हुए राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि अब सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी 100 फीसदी उपस्थिति के साथ काम करे सकेंगे। लेकिन इस आदेश में व्यापारियों को कोई छूट नहीं दी गई है। यानि बाजार वही पुराने समय शाम के 8 बजे तक ही खुले रहेंगे।

हेल्थ मिनिस्टर ने दी यह हिदायत
बता दें कि मीटिंग के बाद राज्य के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने मीडिया से बात की, उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने जिम, पार्क, स्टेडियम, प्ले ग्राउंड खोलने की इजाजत दे दी है। लेकिन इस दौरान कोरोना गाइडलाइऩ को फॉलो किया जाएगा। साथ ही रात 8 बजे तक की व्यवस्था यथावत रखने का फैसला किया है। 

7 जिलों में सिर्फ  9वीं कक्षा से ऊपर के स्कूल खुलेंगे
झारखंड में सरकार ने 17 जिलों में पहली कक्षा से ऊपर के सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय लिया गया है। वहीं सात जिलों में 9वीं कक्षा से ऊपर के शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गई है, उसमें राजधानी रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा शामिल हैं।

राज्य में यह है कोरोना का स्टेटस
बता दें कि झारखंड में अब तक कुल 4 लाख 27 हजार 912 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें चार लाख 16 हजार 117 लोगों ने इसे मात देकर धर भी जा चुके। कोरोना से अब तक कुल 5300 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, राज्य में लगातार कोविड केसो में गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार को कोरोना वायरस के 733 नए मरीज मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। फिलहाल राज्य में अभी एक्टिव केस की संख्या 6495 हैं।

  यह  भी पढ़ें-हरियाणा में 5 हजार से ज्यादा टीचर को नहीं लगी वैक्सीन की एक भी डोज, फिर भी कल से खुल रहे 10वीं-12वीं के स्कूलयह  

यह भी पढ़ें-आज से फिर School जाएंगे बच्चे: जानिए किन राज्‍यों में खुले रहे स्कूल, तो किन स्टेट में अभी भी बंद, देखिए लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News