झारखंड लॉकडाउन : सरकार की अपील, कुछ दिनों की समस्या है हम मिलकर जंग लड़ेंगे

साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि राज्यवासी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु अपने घरों में ही रहें। उन्होंने सोमवार को यहां विधानसभा में यह बयान दिया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया, ‘‘वे सामाजिक दूरी बनाकर रखें।

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2020 12:27 PM IST

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को यहां कहा कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन का निर्णय राज्यवासियों की सुरक्षा के लिए लिया है।

लोग अपने घरों में ही रहें

Latest Videos

साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि राज्यवासी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु अपने घरों में ही रहें। उन्होंने सोमवार को यहां विधानसभा में यह बयान दिया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया, ‘‘वे सामाजिक दूरी बनाकर रखें। लोग कम से कम लोगों से मिलें। यह कुछ दिनों की समस्या है। हम मिलकर जंग लड़ेंगे। सरकार ने एहतियात के तौर पर कड़े निर्णय लिए हैं। यह निर्णय राज्यवासियों की सुरक्षा हेतु लिए गए हैं।’’

झारखंड पूरी तरह से 31 मार्च तक लॉकडाउन

उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान जो खुद को असुरक्षित महसूस कर रहें हैं, वे सरकार से अपनी असुरक्षा के भाव साझा कर सकते हैं। सरकार असुरक्षा के भाव को दूर करेगी। जनता भरोसा रखे, किसी तरह की समस्या राज्य में नहीं होगी।’’ ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार ने रविवार रात उच्चस्तरीय बैठक में पूरे राज्य को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था। राज्य विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से जारी है जो 28 मार्च तक चलेगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel