50 फीट गहरी खाई में गिरी 21 लोगों से भरी जीप, किसी का हाथ कटा तो किसी का पैर..2 की मौके पर मौत

बारसात के दिनों में हादसों की खबरें आम हैं, आए-दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा झारखंड से सामने आया है, जहां 20 सवारियों से भरी एक जीप नियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।

गढ़वा (झारखंड), बारसात के दिनों में हादसों की खबरें आम हैं, आए-दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा झारखंड से सामने आया है, जहां 20 सवारियों से भरी एक जीप नियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

किसी का हाथ टूटा तो किसा पैर कटा...
दरअसल, यह भयानाक हादसा गढ़वा जिले के बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर में हुआ। जिसमें जीप चालक विवेक चंद्रवंशी (35) और महिला लीलो देवी (30) की मौत हो गई। इस एक्सीडेंट में किसी का हाथ टूट गया था तो किसी का पैर..कई के सिर से लेकर बाकी शरीर में जीप के कांच और पत्थर घुसे गए। आलम यह था कि लोग लहूलुहान थे उनकी बॉडी से खून बह रहा था। 

Latest Videos

ड्राइवर की एक गलती से हुआ दर्दनाक हादसा
बता दें कि लोग पास के कस्बे नगरउटारी जा रहे थे, जहां मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। जीप ड्राइवर ने गाड़ी की क्षमता से ज्यादा लोगों को भर रखा था। हादसे की वजह भी गाड़ी का ओवरलोड होना माना जा रहा है।

खाई से लोगों को निकलने में हुई काफी मशक्कत
हादसा होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई, लोगों ने एक्सीडेट की सूचना देकर मौके पर पुलिस को बुलाया। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लोगों को खाई में से निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि लोगों को खाई से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui