एक तस्वीर ऐसी भी: अस्पताल में कोरोना मरीज पी रहा शराब, हाथ में लगी हथकड़ी लेकिन छलका रहा जाम

झारखंड से एक शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज कोविड-19 अस्पताल में मजे से शराब पी रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर को जब प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देखा तो उन्होंने मामले की जांच केनिर्देश दे दिए।

Asianet News Hindi | Published : Aug 23, 2020 12:08 PM IST / Updated: Aug 23 2020, 05:42 PM IST

धनबाद, झारखंड से एक शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज कोविड-19 अस्पताल में मजे से शराब पी रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर को जब प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देखा तो उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दे दिए।

शराब के साथ मौज करता दिखा अपराधी
दरअसल, यह मामला धनबाद शहर के कोविड-19 अस्पताल का है। शुक्रवार के दिन कतरास थाना क्षेत्र पुलिस ने संटू गुप्ता नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया था। इस युवक पर मारपीट, रंगदारी मांगने और छेड़खानी के आरोप है। जब उसकी जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। 

किसी ने हाथ में लगी हथकड़ी भी खोल दी
इस तस्वीर को देखकर पता चल रहा है कि कैसे धनबाद में अपराधी बेलगाम है और प्रशासन की तरफ से उनकी सेवा की जा रही है। अस्पताल में भर्ती अपराधी के हाथ में लगी हथकड़ी भी किसी ने खोल दिया जिससे कि वह आराम से शराब पी सके।

ताकत दिखाने के लिए फोटो किए वायरल
बताया जाता है कि आरोपी ने अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए खुद ही कई फोटो खिंचवाए और उसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जहां वह अपने हाथों से जाम छलकाता दिख रहा है। उसकी टेबिल पर जिस तरह से खाना रखा हुआ उससे ऐसे लग रहा है कि वहां कोई पार्टी चल रही हो।

सीएम के आदेश के बाद हुई कार्रवाई
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद धनबाद के डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को इस मामले की अविलंब जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Share this article
click me!