झारखंड जेल से आई शर्मनाक तस्वीर: कुख्यात गैंगस्टर कारावास में होकर भी गुर्गों के साथ कर रहा दारू पार्टी

झारखंड के गुमला जिला जेल से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां संगीन आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे गैंगेस्टर सुजीत सिन्हा सरेआम जेल में शराब पार्टी करता नजर आया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो और तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2022 5:41 AM IST

गुमला. झारखंड के गुमला जिला जेल से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां संगीन आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे गैंगेस्टर सुजीत सिन्हा सरेआम जेल में शराब पार्टी करता नजर आया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो और तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। मामले पर एक्शन लेते हुए जेल आईजी मनोज कुमार ने प्रभारी जेलर समेत चार को संस्पेंड कर दिया है।

वायरल तस्वीरों ने की शराब  पार्टी की पुष्टि
दरअसल, उम्र कैद की सजा काट रहे गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने अपने गुर्गों के साथ जेल में पार्टी की थी। जिसकी तस्वीरें वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था। तस्वीरें वायरल होने के बाद डीसी ने इसकी जांच एसडीएम आनंद को सौंपी थी। जांच के दौरान आनंद ने कहा था कि हमें जेल के हालात देखकर लगा था कि यहां कैदियों ने दारू पार्टी की है। इतना ही नहीं वायरल तस्वीरों की पुष्टि यहां के कुछ कैदियों ने की थी।

दारू पार्टी के बाद आरोपी को सैंट्रल जेल किया शिफ्ट
बता दें कि जेल आईजी मनोज कुमार ने इस मामले में  एआइजी हामिद अख्तर और गुमला जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी।  जांच रिपोर्ट की समीक्षा के बाद जेल में पार्टी करने वाले कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा को केंद्रीय कारा दुमका शिफ्ट कर दिया है। वहीं गुमला जेल में अनुबंध पर कक्षपाल के पद पर कार्यरत भारकुश लकड़ा और वाल्टर केरकेट्टा का अनुबंध समाप्त कर उनको नौकरी से हटा दिया है।

कुख्यात अपराधी के खिलाफ दर्ज हैं 51 से ज्यादा केस
 सुजीत सिन्हा ने इतना बड़ा अपराधी है कि वह जेल में रहकर भी बाहर अपनी हूकुमत चलाता है। उसके ही निर्देश पर उसके गुर्गे रांची, हजारीबाग, रामगढ़ और पलामू के ठेकेदारों और कारोबारियों से रंगदारी मांगते हैं। सुजीत के खिलाफ रंगदारी और हत्या सहित 51 केस से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह तो जेल में है, लेकिन उसके कुछ गुर्गे फरार चल रहे हैं।

Share this article
click me!