झारखंड में 5 दिनों तक हो सकती है जोरदार बारिश, जिन जिलों में बरसात नहीं वहां किसानों को मिलेगा मुआवजा

राज्य सरकार 30 से 50 प्रतिशत तक फसल की क्षति होने पर किसानों को प्रति एकड़ तीन हजार रुपये और अधिकतम 15 हजार रुपये दिये जाएंगे। वहीं, मौसम विभगा ने 5 दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 22, 2022 10:45 AM IST

रांची. मानसून में सामान्य से कम बारिश होने के कारण राज्य में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसे देखते हुए राज्य सरकार इससे निपटने की तैयारी की है। सरकार किसानों को मुआवजा देने की तैयारी में है। अनियमित मॉनसून, सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने फसल राहत योजना लागू की है। सरकार फसल क्षति का आकलन कर किसानों को मुआवजा देगी। इसके तहत राज्य सरकार 30 से 50 प्रतिशत तक फसल की क्षति होने पर किसानों को प्रति एकड़ तीन हजार रुपये और अधिकतम 15 हजार रुपये दिये जाएंगे। 50 प्रतिशत से अधिक तक फसल की क्षति होने पर प्रति एकड़ चार हजार रुपये अधिकतम 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी। यह योजना पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जगह सार्वजनिक धन को सुरक्षित रखने और किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है। सहायता राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत किसानों के बैंक खाते में दी जायेगी।

ऑनलाइन या आवेदन देकर करा सकते हैं निबंधन 
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि इस योजना के तहत केवल प्राकृतिक आपदा से होने वाली फसल क्षति के मामले में किसानों को सुनिश्चित वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। इसमें सभी रैयत एवं बटाईदार किसानों (जिनको रैयत से सहमति पत्र प्राप्त हो) को शामिल किया गया है। किसान ऑनलाइन निबंधन एवं आवेदन झारखंड फसल राहत योजना के वेब पोर्टल jrfry.jharkhand.gov.in पर स्वयं कर सकते हैं। इसके अलावा किसान 20 हजार प्रज्ञा केंद्र पर 40 रुपये शुल्क देकर अपना निबंधन करा सकते हैं। योजना का पंजीकरण व आवेदन करने के लिए किसानों को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। इस योजना में राज्य में उत्पादित होनेवाले प्रमुख खरीफ फसल धान और मक्का एवं रबी फसल गेहूं, सरसों, चना और आलू को शामिल किया गया है। कृषि मंत्री ने बताया कि अनियमित मॉनसून की वजह से राज्य में धान की 10 प्रतिशत से भी कम बुआई हुई है। पाकुड़ में सबसे कम डेढ़ प्रतिशत ही बुआई हो पायी है।

Latest Videos

राज्य में अगले 5 दिन तक होगी जोरदार बारिश का अनुमान
झारखंड में 22 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके अलावा अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम केंद्र रांची की ओर से अगले पांच दिनों तक राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, दूसरी ओर 22 जुलाई और 23 जुलाई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन-वज्रपात होने की संभावना जाहिर करते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के मध्य भाग जैसे- रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिले में कहीं 22 जुलाई से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

इसे भी पढ़ें- नक्सलियों के पोस्टर से ग्रामीणों में दहशत, लिखा- शहीदों का अरमान किया जाएगा पूरा

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts