मां की हो चुकी मौत..पिता लॉकडाउन में फंसा, बेटी को अकेला देख 7 बच्चों के बाप ने की दरिंदगी

Published : May 09, 2020, 06:06 PM ISTUpdated : May 09, 2020, 07:05 PM IST
मां की हो चुकी मौत..पिता लॉकडाउन में फंसा, बेटी को अकेला देख 7 बच्चों के बाप ने की दरिंदगी

सार

लॉकडाउन के चलते अब देश कई हिस्सों से रोज अपराध की खबरें आने लगी हैं। ऐसी ही एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली घिनौनी घटना झारखंड से सामने आई है। जहां एक अधेड़ हैवान ने एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार किया।

गुमला (झारखंड). दरिंदगी की यह घटना गुमला जिले के भरनो ब्लॉक में शुक्रवार शाम को हुई, जहां पर 50 वर्षीय आरोपी ने अपने ही गांव की एक बच्ची के साथ हैवानियत की। आरोपी सात बच्चों का पिता है, बच्ची का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

लॉकाडाउन का फायदा उठाकर किया रेप
बता दें कि पीड़िता घर में अकेली थी, इसी का फायद उठाकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। बच्ची की मां की पहले ही मौत हो चुकी है और पिता लॉकडाउन के चलते रांची में फंसा हुआ है। बच्ची घर में अकेली रहती है, लेकिन सोने के लिए वो पड़ोसी के घर जाती थी।

पीड़िता ने सुनाई आपबीती
बच्ची ने बताया कि मैं शाम में खाना बन रही थी, इसी दौरान आरोपी सब्जी लेने के बहाने घर आया और जबरदस्ती करने लगा। जब मैं शोर मचाने लगी तो मुझे जान से मारने की धमकी देकर गंदा काम किया। बच्ची रोते हुए पड़ोसी महिला के पास आई और आपबीती बताई।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया
झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम