मामला चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है और इसका वीडियो बुधवार को वायरल हुआ। पीड़ित युवक सतबरवा थाना क्षेत्र के झाबर गांव का रहने वाला है। वह ताबर के रहने वाले अपने एक दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने करमा गांव गया हुआ था। यहीं पर लोगों ने प्रेमी को पकड़ कर बंधक बना लिया।
पलामू : झारखंड (Jharkhand) में मॉब लिंचिंग पर कानून बने अभी चार दिन भी नहीं बीते कि इस तरह का एक मामला सामने आ गया। विधानसभा में मंगलवार को मॉब लिंचिंग प्रिवेंशन बिल 2021 पारित किया गया तो बुधवार को मॉब लिंचिंग का एक वीडियो सामने आ गया। जानकारी के मुताबिक वीडियो लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के करमा गांव का बताया जा रहा है। यहां एक युवक को भीड़ ने प्रेम प्रसंग के चलते पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा। दरअसल ग्रामीणों ने गांव की लड़की को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने युवक को पेड़ से उल्टा लटका दिया और उसकी जमकर पिटाई की।
लड़का रहम की भीख मांगता रहा
एक तरफ लोग लड़के को पीट रहे थे तो आस-पास खड़े लोग उसका वीडियो बना रहे थे। युवक रोते हुए अपनी जान की भीख मांग रहा है। जानकारी के मुताबिक मामला चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है और इसका वीडियो बुधवार को वायरल हुआ। पीड़ित युवक सतबरवा थाना क्षेत्र के झाबर गांव का रहने वाला है। वह ताबर के रहने वाले अपने एक दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने करमा गांव गया हुआ था। यहीं पर लोगों ने प्रेमी को पकड़ कर बंधक बना लिया। जबकि उसका साथी किसी तरह वहां से बचकर भाग निकला।
वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी
वहीं थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। लेकिन पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर छानबीन में जुट गई है।
युवक का पता पुलिस लगा चुकी है। आरोपी के परिवार वाले सामने नहीं आना चाहते हैं। फिर भी वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक के साथ मारपीट हुई है और इस पर कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
इसे भी पढ़ें-ये पंचायत है या तालीबानी हुक्म! वैशाली में मजदूर को खंभे से बांधा, फिर पीट-पीटकर मार डाला, वजह जान रह जाएंगे
इसे भी पढ़ें-झारखंड सरकार का बड़ा फैसला: मॉब लिंचिंग पर मिलेगी अब मौत की सजा, विधानसभा में पास हुआ ऐसा बिल..