लोकतंत्र के महापर्व की दिल छू जाने वाली खबर: 105 साल के शख्स ने वोट डाल पूरी की आखिरी इच्छा, आधे घंटे बाद मौत

झारखंड पंचायत चुनाव के बीच एक दिल को छू जाने वाली खबर सामने आई है। जहां हजारीबाग में  105 साल के एक शख्स वोट डालने की जिद पकड़ ली। जबकि वह हाथ-पैर से लाचार थे। फिर भी मतदान करने के लिए पहुंचे। लेकिन वोट डालने के आधे घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2022 10:08 AM IST / Updated: May 17 2022, 04:04 PM IST

हजारीबाग, झारखंड में इन दिनों चनावी माहौल है, कई जिलों में मतदान होने वाला है तो की जिलों में मतगणना हो रही है। इसी इलेक्शन प्रकिया के बीच हजारीबाग जिले से एक शानदार खबर सामने आई है, जिसने लोकतंत्र के महापर्व का महत्व बताते हुए एक मिसाल कायम की है। यहां एक 105 वर्षीय बुजुर्ग हाथ-पैर से लाचार होने के बाद भी वो वोट देने की जिद पर अड़े रहे। आखिर में उन्होंने अपने परिवार के साथ मतदान किया। हैरानी की बात यह है कि पंचायत चुनाव में वोट देने के आधे घंटे बाद उनका निधन हो गया। 

 परिवार के समझाने के बाद भी नहीं माने 
दरअसल, यह अनोखा मामला हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के बेलाही गांव कहा है। जहां के निवासी वरण साहू ने शनिवार सुबह पंचायत चुनाव में वोट डालने की जिद पकड़ ली। परिवार ने समझाया कि आप की तबीयत ठीक नहीं है, चल फिर भी नहीं सकते हो, फिर कैसे मतदान केंद्र तक जाओगे। लेकिन बुजुर्ग नहीं माने और कहने लगे कि वह वोट जरूर देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।

Latest Videos

एसयूवी कार किराए से लेकर वोट डालने पहुंचे
बुजुर्ग के परिजनों ने बताया कि वह बार-बार वोट डालने की जिद कर रहे थे। किसी तरह हमने उनकी इच्छा को ध्यान में रखते हुए एक  एसयूवी कार किराए पर ली।  इसके बाद पड़ोस के लोगों की मदद से उन्हें गाड़ी में बैठाया। क्योंकि वह ठीक से खड़े भी नहीं हो सकते थे। फिर घर से दो किलोमीटर दूर स्थित उत्क्रमित विद्यालय में स्थापित मतदान केंद्र संख्या 256 तक लेकर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने  पोलिंग अधिकारियों की मदद से वोट डाला।

बुजुर्ग की अंतिम इच्छा पूरी कर परिवार बेहद खुश
105 वर्षीय बुजुर्ग वरण साहू  के बेटे तरुण ने अपने पिता का मतदाता पहचान पत्र दिखाया जिसपर उनका जन्म 27 जून 1917 लिखा था। तरुण ने कहा कि उनके पिता दोपहर 2.30 बजे खुश होकर घर लौटे और दोपहर 3 बजे वह दुनिया को अलविदा कह गए। यानि आधे घंटे बाद ही उनकी सांसे टूट गईं। परिवार ने कहा कि हम बेहद खुश हैं कि हमने उनकी अंतिम इच्छा जो पूरी कर दी।

मौत के बाद बने रियल हीरो 
उम्र के अंतिम पड़ाव में वरण साहू ने मतदान कर यह बता दिया कि उनके लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है। साथ ही लोगों को यह संदेश दिया है कि हमें मतदान जरूर करना चाहिए। सच में 105 वर्षीय बुजुर्ग ने मतदान करके मिसाल पेश की है। यह खबर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसे हर कोई पढ़ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है।

यह भी पढ़ें-कौन है अर्चना हेंब्रम जो जीती झारखंड पंचायत चुनाव, JPSC मेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद भी लड़ा इलेक्शन

यह भी पढ़ें-झारखंड पंचायत चुनाव की एक तस्वीर ऐसी भी : चिलचिलाती धूप में बच्चे और पति के साथ इंतजार करती महिला उम्मीदवार
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।