
रांची. झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। 14 मई को हुए चुनावों की गिनती राज्य भर के अलग मतगणना केन्द्रों पर वोटों की काउंटिंग जारी है। मतपेटी में बंद मतपत्रों की गणना व परिणाम आने के साथ ही इनके किस्मत का फैसला हो जाएगा। वहीं इसी बीच झारखंड़ के हजारीबाग जिला के चोरदाह पंचायत पर अर्चना हेंब्रम ने चुनाव जीत लिया है। बता दें, अर्जना JPSC मेंस एग्जाम क्लियर कर चुकी हैं और अब वे मुखिया बनेंगी।
84 मत से मुखिया का चुनाव जीती अर्चना हेंब्रम
दरअसल, अर्चना हेंब्रम मूल रुप से हजारीबाग जिले के चोरदाह पंचायत की रहने वाली है। वह जितना पढ़ाई में होशियार है उससे कहीं ज्यादा वो राजनीति में दिलचस्पी रखती है। हाल ही में अर्चना ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का मेंस की परीक्षा क्वालिफाई किया है। इसके बाद भी उसने पंचायत चुनाव लड़ने का मन बनाया। अर्चना ने हजारीबाग की चोरदाह पंचायत से मुखिया के लिए अपना पर्चा दाखिल किया था। जहां वो 84 मत से मुखिया का चुनाव जीत गई है।
वोटों की गिनती को लेकर उम्मीदवारों में खासा उत्साह
बोकारो में मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश/निकासी गेट बनाया गया है। मतदान केंद्र के बाहर हालांकि प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बैठने की व्यव्स्था भी की गई है। मतगणना सेंटर के बाहर खासी भीड़ लगी हुई है। भारी संख्या में उम्मीदवारों एवं समर्थक मौजूद हैं। गिनती को लेकर उनमें खासा उत्साह देखा जा रहा है। मतपेटी में बंद मतपत्रों की गणना व परिणाम आने के साथ ही इनके किस्मत का फैसला हो जाएगा।
पहले चरण में इतनी सीटों की काउंटिंग
पहले चरण की मतगणना जारी है। 21 जिलों के 72 प्रखंडों की 1,127 ग्राम पंचायतों के लिए काउंटिंग चल रही है। कई जगह के रिजल्ट जारी भी हो गए हैं। जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों का जश्न भी शुरू हो गया है। ग्राम पंचायत सदस्यों की 7304 सीट, मुखिया की 1,117, पंचायत समिति सदस्यों की 1,256 और जिला परिषद सदस्यों की 143 सीटों पर मतदान हुआ है। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 17 हजार 822, मुखिया के लिए 6,890, पंचायत समिति सदस्य के लिए 4,694 और जिला परिषद सदस्य के लिए 815 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अभी तीन चरण के चुनाव और बाकी हैं। जिसके परिणाम अलग-अलग तारीखों को आएंगे।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।