रांची : झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण (Jharkhand Panchayat Chunav 2022 Phase 4) का मतदान शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया है। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो वोटिंग प्रक्रिया शांतिपूर्वक चली। नक्सली इलाकों में भी जमकर वोट डालने लोग घरों से बाहर निकले। धूप और गर्मी के बीच गांव की सरकार चुनने जनता में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। आखिरी फेज में 23 जिलों के 72 प्रखंड की 1299 पंचायतों में वोट डाले गए। कुल 15 हजार 875 मतदान केंद्र पर वोटिंग हुई। चौथे चरण में 158 जिला परिषद सदस्य, 1293 मुखिया, 1449 पंचायत समिति सदस्य और 8,491 वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव हुआ। 58 लाख 16 हजार 946 मतदाताओं ने 35,504 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया। जिसमें जिला परिषद सदस्य के लिए 1028, मुखिया के लिए 7,987, पंचायत समिति सदस्य 5587 और वार्ड सदस्य के लिए 20,902 प्रत्याशी मैदान में हैं।
02:25 PM (IST) May 27
पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में वोटिंग को अब सिर्फ आधे घंटे का वक्त बचा हुआ है। मतदाताओं का उत्साह बना हुआ है। नक्सली क्षेत्रों में भी लोग बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे हैं। इन इलाकों के बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की निगरानी में मतदान हो रहा है। पीरटांड़ के जंगल वाले इलाके में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं। सुबह से ही गिरिडीह एसपी अमित रेणु, एएसपी अभियान गुलशन तिर्की, एसडीपीओ गिरिडीह अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ डुमरी मनोज कुमार लगातार बूथों पर पहुंच रहे हैं और जायजा ले रहे हैं।
01:56 PM (IST) May 27
झारखंड में शांतिपूर्वक मतदान जारी है। नक्सली इलाके में भी लोगों ने बैलेट को प्राथमिकता दी है। सदर प्रखंड क्षेत्र की गंगा प्रसाद पूरब पंचायत में राजमहल विधायक अनंत ओझा ने परिवार के साथ वोट डाला। उधर, विधायक अमर कुमार बाउरी ने बोकारो के चंदनकियारी मेंने मतदान किया। बास्केटबॉल नेशनल प्लेयर निधि कुमारी ने हजारीबाग सदर भेलवारा पंचायत बोचो में पहुंचकर वोट डाला और लोगों से वोटिंग की अपील की।
12:15 PM (IST) May 27
चौथे चरण का मतदान जारी है। कोडरमा जिले में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने वोट डाला। वो चाराडीह मतदान केंद्र पहुंची और अपना वोट डाला। वहीं, दूसरी तरफ खूंटी से पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने भी वोट डाला। उन्होंने अनिगड़ा मतदान केंद्र पर वोट डाला।
11:39 AM (IST) May 27
आखिरी चरण के मतदान में आधी आबादी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कड़ी धूप और भीषण गर्मी के बीच पोलिंग बूथ के बाहर लंबी-लंबी कतार लगी हुई है। गांव की सरकार चुनने लोग बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे हैं। पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
11:36 AM (IST) May 27
चौथे चरण की वोटिंग के दौरान कोडरमा प्रखंड में जमकर बवाल हुआ है। चेचई आंगनबाड़ी केंद्र के बूथ 7 पर मुखिया प्रत्याशी के बैलेट पेपर में गड़बड़ी को लेकर जमकर बवाल काटा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि छतरबर पंचायत की जगह लोहरदगा का बैलेट पेपर यहां आ गया है। मतदान में फर्जीवाड़ा चल रहा है।
11:32 AM (IST) May 27
झारखंड पंचायत चुनाव में चौथे चरण का मतदान जारी है। इस बीच एक बुरी खबर मिल रही है। गुमला के पालकोट के बूथ नंबर 66 के मतदान कर्मी महानंद कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। हार्ट अटैक के बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। (सोर्स : प्रभात खबर)